5 साल में हमारी सरकार ने हर झारखंडवासी का मान-सम्मान बढ़ायाः CM रघुवर दास

Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Oct, 2019 04:48 PM

cm raghuvar das said our government increased the respect of every jharkhandi

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गिरिडीह में जन जोहार आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल में हमारी सरकार ने हर झारखंडवासी का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वे जनता से आशीर्वाद मांगने आएं हैं ताकि झारखंड के विकास के लिए फिर एक...

गिरिडीहः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गिरिडीह में जन जोहार आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल में हमारी सरकार ने हर झारखंडवासी का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वे जनता से आशीर्वाद मांगने आएं हैं ताकि झारखंड के विकास के लिए फिर एक बार डबल इंजन सरकार बना सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जेएमएम और कांग्रेस के नेता आपसे वोट मांगने आएं तो उनसे ये जरुर पूछिएगा उनके राज में गरीब आखिर और गरीब क्यों होते चले गए? आखिर सभी झारखंडवासी को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और दूसरी मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं मिली ? 5 साल में झारखंड में बेहतरीन सड़कें बनी हैं, हर घर में बिजली पहुंची है, घर घर पानी पहुंच रहा है, लेकिन जेएमएम और कांग्रेस ने क्या किया ? उन्होंने झारखंड की अस्मिता को बेचने का काम किया, लूट और भ्रष्टाचार किया। उनका एक ही मकसद था खुद का विकास। 2014 से पहले देश में अनगिनत घोटाले हुए लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही घोटालेबाजों की शामत आ गई है।

रघुवर दास ने कहा उज्ज्वला योजना के तहत अबतक 40 लाख बहनों को मुफ्त चूल्हा और सिलेंडर मिला है। दो बार गैस भरवाने का खर्च भी सरकार उठा रही है। किसान हमारे अन्नदाता हैं लेकिन 6 दशक से भी ज्यादा वक्त तक राज करने वाली कांग्रेस ने हमेशा किसानों को कर्जदार बनाए रखा। जबकि मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड में हमारी सरकार अन्नदाताओं को कम से कम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपये की मदद दे रही है।
PunjabKesari

आयुष्मान भारत योजना के बारे में दास ने कहा कि जरा सोचिए पहले गरीब को बीमार पड़ते ही इलाज के खर्च की चिंता सताने लगती थी लेकिन अब किसी भी गरीब को इलाज के खर्च की चिंता नहीं रहती। गरीबों को पता है कि मोदी जी ने उनके लिए आयुष्मान भारत का सुरक्षा कवच बना रखा है जिससे उनका इलाज मुफ्त होता है।

दास ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कहा कि एक बेटी पढ़ती है और दो परिवारों को अच्छे संस्कार देती है इसलिए बेटा-बेटी में फर्क न करें। बेटियों को खूब पढ़ाएं और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर दें। बेटी लक्ष्मी है, बेटियां ही नये भारत की शक्ति हैं। हमारा झारखंड आज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चला है। आइए प्रण करें कि विकास की रफ्तार को थमने नहीं देंगे, झारखंड को झुकने नहीं देंगे। फिर एक बार डबल इंजन की सरकार बनाएं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!