पुलिस की बड़ी कामयाबी, खूंटी में उग्रवादी संगठन PLFI की एक मिनी गन फैक्ट्री को किया ध्वस्त

Edited By prachi,Updated: 22 Feb, 2019 06:56 PM

big success of police demolition extremist organization plfi mini gun factory

झारखंड के खूंटी जिले ( Khunti district of Jharkhand) में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (Baned militant organization PLFI) की एक मिनी गन फैक्ट्री (Mini gun factory) का खुलासा किया है...........

खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले ( Khunti district of Jharkhand) में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (Baned militant organization PLFI) की एक मिनी गन फैक्ट्री (Mini gun factory) का खुलासा किया है। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप एवं जोनल कमांडर जीदन गुड़िया (Supremo Dinesh Gopa and Zonal Commander Jidan Gudiya) ने मुरहू थाना अंतर्गत कंकुसी गांव (Kankusi village under Muruh police station) के पास पहाड़ी पर इस मिनी गन फैक्ट्री को चला रहे थे। इस दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने पहाड़ी पर बनाए गए बंकरों (Bunkers) को भी ध्वस्त किया। अभी तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

PunjabKesari

खूंटी के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार (Khunti Superintendent of Police Alok Kumar) ने शुक्रवार (Friday) को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 20 फरवरी (February 20) को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कंकुसी गांव के पास पहाड़ी पर एक गन फैक्ट्री लगाई गई है। जहां से हथियार बनाकर पीएलएफआई के जोनल कमांडर गुज्जू गोप एवं एरिया कमांडर अजय पूर्ति, दीत नाग, बगराय चंपिया (Zonal Commander Gujju Gopa and Area Commander Ajay Purti, Dit Nag, Bagrai Champia) को भेजा जाते है। गन फैक्ट्री में बनाए गए हथियार पीएलएफआई उग्रवादी दस्ते के काम आते हैं।

PunjabKesari

सूचना के बादखूंटी के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने एक छापेमारी टीम का गठन किया जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार गुप्ता, मुरहू थाना प्रभारी एवं मुरहू थाना सशक्त्र बल तथा झारखंड जगुआर एजी-22 के मंगा कच्छप, सहायक कमाडेंट एजी प्रभारी राजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक प्रसाद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विष्णुपद महतो, लाल टोपनो, अमृत कच्छप एवं सशस्त्र बल (Police Inspector Uday Kumar Gupta, Murahu police station in charge and Murahu police station Mashru Kachchh, Jharkhand Jaguar AG-22, Rajeev Kumar, assistant commandant in charge, Ashok Prasad Singh, police sub-inspector, assistant sub-inspector Vishnupad Mahato, Lal Tapano, Amrit Kachchap And armed forces) को शामिल किया।

गठित टीम ने गुरुवार (Thursday) सुबह कंकुसी गांव के दक्षिण स्थित पहाड़ी पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को एक मिनी गन फैक्ट्री मिली। यहां टीम ने गन बनाने का औजार, जेनरेटर और अर्धनिर्मित गन (Tools, generators and semi-made guns) बरामद किया। आसपास गांव के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त गन फैक्ट्री को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीम दिनेश गोप एवं जोनल कमांडर जीदन गुड़िया, गुज्जू गोप एवं एरिया कमांडर अजय पूर्ति, दीत नाग, बगराय चंपिया के द्वारा एक महीने पहले लगाया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!