झारखंड विस चुुनाव से पहले झामुुमो को बड़ा झटका, नेता अकील अख्तर आजसू में हुए शामिल

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Nov, 2019 10:42 AM

a big blow to jmm before jharkhand vis chunav leader akil akhtar joins ajsu

झारखंड विस चुनाव के नजदीकी दौर में झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक बड़ा झटका लगा है। झामुमो के नेता व पूर्व विधायक अकील अख्तर ने ऑल झारखंड स्टुडैंट यूनियन (आजसू) में शामिल हो गए है।

रांचीः झारखंड विस चुनाव के नजदीकी दौर में झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक बड़ा झटका लगा है। झामुमो के नेता व पूर्व विधायक अकील अख्तर ने ऑल झारखंड स्टुडैंट यूनियन (आजसू) में शामिल हो गए है।

जानकारी के अनुसार, आजसू कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू प्रमुख सदेश मेहतो के सामने अकील अख्तर ने आजसू की स्दस्यता ग्रहण की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अख्तर ने कहा कि जनता की सेवा के लिए अब तक राजनीति ही की है लेकिन अब जनता के साथ कभी बेइमानी नहीं करूंगा। अकील अख्तर ने जेएमएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब वक्त आया कि बैठना है या फिर चलना है इस पर फैसला करने का, तो पाकुड़ के नौजवानों ने युवा नेतृत्व सुदेश महतो के साथ चलने का फैसला सुनाया। सुदेश महतो वादा निभाना जानते हैं।

बता दें कि कुछ सीटों को लेकर भाजपा और आजसू में मतभेद चल रहा था लेकिन बुधवार को दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है। वहीं दोनों के बीच 4 सीटों को लेकर फ्रैंडली फाइट होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!