बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला- उच्च माध्यमिक स्कूलों में होगी 33,916 शिक्षकों की नियुक्ति

Edited By Ramanjot,Updated: 22 Apr, 2020 10:20 AM

big decision of bihar cabinet

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। ये बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। कैबिनेट की इस बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी। इसी बीच सरकार ने बिहार के युवाओं को बड़ी राहत दी है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। ये बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। कैबिनेट की इस बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी। इसी बीच सरकार ने बिहार के युवाओं को बड़ी राहत दी है। दरअसल राज्य सरकार ने 33,916 शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षकों की नियुक्ति उच्च माध्यमिक विद्यालयविहीन पंचायतों में खोले जा रहे 2950 नए स्कूलों में की जाएगी। यह बहाली पहले से हो रही शिक्षकों की नियुक्ति के अतिरिक्त होगी। वहीं अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालयविहीन पंचायतों के लिए 32 हजार 916 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा उच्च माध्यमिक स्तर पर 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

कैबिनेट के अन्य फैसले-

  • रफीगंज नगर पंचायत में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के लिए 38.63 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।
  • राशन कार्डधारियों को लॉकडाउन में सरकार द्वारा दी जा रही 1-1 हजार रुपए की मदद पर मुहर।
  • राशन कार्ड के रद्द आवेदनों की फिर जांच कर लाभुकों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने का मामला RTPS में शामिल हुआ।
  • ग्रामीण बैंकों को पुनर्पूंजीकरण सहायता के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 33.52 करोड़ रुपए दिए गए।
  • किसानों को फसलों के नुकसान के लिए 518 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली।
  • अटल नवीकरण व शहरी मिशन के लिए 130 करोड़ रुपए दिए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!