मायावती की इस मांग को उमा भारती ने बताया बेतुका

Edited By ,Updated: 22 Feb, 2017 03:10 PM

uma bharti said mayawati demand absurd

बसपा सुप्रीमो मायावती पृथक बुंदेलखंड राज्य की वकालत करती हैं तो बुंदेलखंड से ही भाजपा की नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती इसे बेतुका मानती हैं। उमा की दलील है कि बुंदेलखंड का जो क्षेत्र मध्य प्रदेश में आता है, वह पृथक राज्य के लिए तैयार नहीं है।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती पृथक बुंदेलखंड राज्य की वकालत करती हैं तो बुंदेलखंड से ही भाजपा की नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती इसे बेतुका मानती हैं। उमा की दलील है कि बुंदेलखंड का जो क्षेत्र मध्य प्रदेश में आता है, वह पृथक राज्य के लिए तैयार नहीं है।  

उमा ने यहां संवाददाताआें से कहा, ‘‘लगता है मायावती ने बेतुका एेलान कर दिया है। बुंदेलखंड का जो क्षेत्र मध्य प्रदेश में आता है, वह पृथक राज्य के लिए तैयार नहीं है क्योंकि वहां विकास की लहर पहुंची है जबकि उत्तर प्रदेश में पडने वाले बुंदेलखंड के हिस्से के साथ वैसी बात नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का उत्तर प्रदेश में पडऩे वाला हिस्सा विकास से वंचित है। केन्द्र ने जो धनराशि भेजी, उसका दुरूपयोग किया गया।

पीएम गरीब घर से आते हैं, उन्हें बनाया जा रहा है निशाना
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा छोटे राज्यों की हमेशा से पक्षधर रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो सप्ताह भर में बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित तौर पर असहिष्णु बताने वाले विरोधी दलों को आडे़ हाथ लेते हुए उमा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब परिवार से आते हैं, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। 

भाजपा की लहर
उमा भारती ने दावा किया कि इस बार के चुनाव में भाजपा की इतनी तेेज लहर है, जो वर्ष 1991 से भी बड़ी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सपा यदि अकेले दम पर चुनाव लड़ती तो चुनाव में वह दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरती। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि वह खुद एेसा कुछ कर देते हैं, जिससे उनका हल्कापन नजर आ जाता है। उमा ने यह दावा भी किया कि गठबंधन के समझौते के तहत कांग्रेस को जो 105 सीटें हासिल हुई हैं, उनमें से 80 पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। 

‘लूट’ की हिस्सेदारी के लिए सपा में घमासान 
सपा की अंतर्कलह पर उमा भारती ने कहा कि यह इस बात की बेहतरीन मिसाल है कि ‘लूट’ की बड़ी हिस्सेदारी किसके पास हो। श्मशान बनाम कब्रिस्तान को लेकर हो रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री के बयान का पूर्ण समर्थन करती हैं। समाज के अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए कदम उठाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन एेसा बहुसंयकों की कीमत पर नहीं होना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!