मिसाल: हिंसाग्रस्त सहारनपुर में दो दलित बेटियों का ठाकुरों ने किया कन्यादान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 May, 2017 02:04 PM

thakurs did two daughters in saharanpur violence

पिछले एक महीने से हिंसा की आग में झुलस रहे सहारनपुर में खुशी का माहौल देखने को मिला है। खुशी की वजह है दो दलित लड़कियों की शादी। जी हां, शब्बीरपुर में कल शुक्रवार को दो दलित लड़कियों की शादी हुई, जिसमें न केवल दलितों ने बल्कि गांव के ठाकुरों ने भी...

सहारनपुर: पिछले एक महीने से हिंसा की आग में झुलस रहे सहारनपुर में खुशी का माहौल देखने को मिला है। खुशी की वजह है दो दलित लड़कियों की शादी। जी हां, शब्बीरपुर में कल शुक्रवार को दो दलित लड़कियों की शादी हुई, जिसमें न केवल दलितों ने बल्कि गांव के ठाकुरों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ठाकुरों ने दोनों बेटियों का कन्यादान कर भाईचारे की एक बेहतरीन मिशाल कायम की। 

भड़क रही हिंसा को खत्म करने की पहल 
यह मिसाल देकर उन्होंने केवल भड़क रही हिंसा को खत्म करने की पहल की और हालात को सुधारने की भी कोशिश की। वहीं, कोई काम चलाऊ शादी नहीं बल्कि बड़ी ही धूमधाम से गांव की दो सगी बहनों मनीषा और प्रीती की शादी की गई। हालांकि, इस दौरान पुलिस प्रशासन का भी कड़ा इंतजाम था।
PunjabKesari
आपको बता दें, फकीरचंद नामक के व्यक्ति की एक बेटी प्रीति की शादी सहारनपुर के शीतलपुर के मिक्की नामक युवक से हुई। फकीरचंद की बेटी प्रीति की शादी सहारनपुर के शीतलपुर के मिक्की नामक युवक से हुई है। वही दूसरी बेटी मनीषा की शादी जिला शामली के जानीपुर के रहने वाले अरुण से की गई है। आग में जलते सहानपुर के ऐसे माहौल में शादी करने को लेकर मनीषा का कहना था कि उसने कभी नहीं सोचा था कि ऐसे बंदूक के साये में उसकी शादी होगी, गाँव के हालात अभी तो सामान्य दिखते हैं, लेकिन अभी भी उनके मन में डर बना हुआ है और हालात में सिर्फ 19-20 का ही फर्क हुआ है।
PunjabKesari
प्रशासन के इंतजाम से पूरी तरह से संतुष्ट दिखे दोनों बेटियों के पिता 
दूसरी और दोनों बेटियों के पिता फकीरचंद प्रशासन के इंतजाम से पूरी तरह से संतुष्ट होते दिखे, लेकिन साथ ही वह लगातार यह प्रार्थना कर रहे थे कि आगे भी ऐसा ही शांति का माहौल बना रहे। फकीरचंद ने इस शादी के लिए कुछ क्षत्रीय परिवारों को भी न्यौता भेजा था जिसमें से कुछ ही लोग शादी में शामिल हुए थे। 
PunjabKesari
डीएम-एसपी ने वर-वधु को घर जाकर दिया आशीर्वाद 
गाँव के हालात का मुआयना करने सहारनपुर के जिलाधिकारी पी. के .पांडेय और एसएसपी बबलू कुमार के अलावा दूसरे आला अधिकारी भी पहुंचे। वहीं, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने दोनों वर-वधु को घर जाकर आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही शुक्रवार की सुबह, गांव  में आरएएफ और पीएसी ने फ्लैग मार्च भी किया था। ताकि लोगों में दहशत को कम कर सकें। प्रशासन की इन कोशिशों से कहीं न कहीं माहौल सामान्य हो रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!