मुलायम की मोदी को सलाह-शहीद जवानों के माता-पिता से करें मुलाकात

Edited By ,Updated: 03 Nov, 2016 01:00 PM

mulayam  s advice to modi met the parents of the slain troopers

समाजवादी पार्टी मुखिया व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री को सीमा पर शहीद हो रहे जवानों के माता-पिता से मुलाकात करने की सलाह देते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हो।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी मुखिया व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री को सीमा पर शहीद हो रहे जवानों के माता-पिता से मुलाकात करने की सलाह देते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हो। इस मसले का हल बातचीत से ही निकाला जाना चाहिए। 

सपा मुखिया ने अपने पुत्र एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विकास से विजय की आेर समाजवादी रथयात्रा की शुरुआत के मौके पर शहीदों को भी याद करते हुए कहा कि वह सीमा पर शहीद हो रहे जवानों के माता-पिता को नमन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री आप एेसे मां-बाप से मिलें, जिनके बेटे देश की रक्षा के लिये शहीद हो गये।’’ 

यादव ने कहा कि भारतीय फौज कोई मामूली सेना नहीं है। हमें विश्वास है कि दुनिया की सबसे बहादुर सेना हिन्दुस्तान की है। लद्दाख में हमारे जवान किन परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं, वह रक्षामंत्री रहते हुए सब देख चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। हम नहीं चाहते कि हिन्दुस्तान पाकिस्तान का युद्घ हो, यह भी नहीं चाहते कि जवान शहीद हों। हम चाहते हैं कि इसका बातचीत से हल निकले। ’’

इसके पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में एेसी ताकतें आ गयी हैं, जिन्होंने देश का रास्ता भटका दिया है। उन्होंने दिल्ली में वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिलने से क्षुब्ध एक पूर्व सैनिक द्वारा आत्महत्या के मामले की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘जो सीमाआें पर जान देकर हमारी रक्षा कर रहे हैं, वे आत्महत्या भी कर रहे हैं। सोचिए किन लोगों के हाथ में है सरकार। वर्ष 2017 में हमें प्रदेश में सपा की सरकार बनानी है, क्योंकि इससे ही देश में बदलाव लाया जा सकता है।’’ 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!