‘महागठबंधन’ पर मुलायम का बड़ा बयान, लालू-नीतीश को भी दिया झटका

Edited By ,Updated: 10 Nov, 2016 03:13 PM

grand alliance mulayam singh was looking to build big statement on speculation

बिहार की तर्ज पर यूपी में भी महागठबंधन बनाने की चल रही अटकलों के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने बड़ा बयान दिया है। मुलायम सिंह से किसी भी पार्टी से गठबंधन करने से इंकार कर दिया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज एलान किया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव में उनकी पार्टी किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। मुलायम सिंह यादव ने यहां पत्रकारों से कहा ‘पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहले लिये गये फैसले पर हम आज भी अडिग है। सपा विधानसभा चुनाव में किसी दल से गठबंधन नही करेगी और अपने बूते चुनाव मैदान में उतरेगी।’ लालू-नीतीश के साथ महागठबंधन बनाने के सवाल पर मुलायम ने कहा कि इनके साथ भी समाजवादी पार्टी गठबंधन नहीं करेगी। अगर लालू-नीतीश को साथ आना है तो सपा में विलय करें। मुलायम सिंह ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ये बातें कही। सपा मुखिया ने कल नई दिल्ली में जनता दल (यू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि सपा केवल विलय की इजाजत देगी। इसके अलावा किसी से भी हम कोई तालमेल नही करेंगे।’ 

अखिलेश के बयान पर टिप्पणी से किया इंकार 
मुलायम सिंह यादव ने हालांकि इस बारे में कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दिये गये बयान पर टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया। मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि महागठबंधन बनने की दशा में पार्टी को 300 सीटों मिल सकती हैं। मुलायम सिंह यादव ने कहा ‘इस राजनीतिक मुद्दे पर मैं बाद में विस्तृत जानकारी दूंगा।’ 

पटरी से उतरा महागठबंधन का प्रयास
सपा सुप्रीमो के बयान से विधानसभा चुनाव से पहले सपा के महागठबंधन का प्रयास एक बार फिर पटरी से उतर गया। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने कल रालोद अध्यक्ष अजित सिंह और जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव से नई दिल्ली में गठबंधन की संभावनाओं को लेकर मुलाकात की थी मगर मुलायम सिंह यादव के आज बयान से लगता है कि तीन दलों के नेताओं के बीच बातचीत का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका।

मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले पर उठाया सवाल
मोदी सरकार द्वारा अचानक 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के अचानक लिए गये इस फैसले से आज पूरा देश परेशान है। नोट बंद करने का फैसला मोदी सरकार को कुछ दिन के लिए वापस लेना चाहिए। नोट बंद होने से देश भर में एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। 


UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!