बसपा नेता का विवादित बयान, कहा-मुसलमानों से वोट का अधिकार छीनना चाहती है RSS

Edited By ,Updated: 31 Jan, 2017 05:27 PM

bsp leader controversial remarks muslims have the right to vote to snatch rss

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ध्रुवीकरण की राजनीति का दौर जारी है। धार्मिक आधार पर बयानबाजी करके वोट इकट्ठा करने वालों में अब संगीत सोम और सुरेश राणा के बाद हाजी याकूब कुरैशी का नाम भी जुड़ गया है।

मेरठ (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में ध्रुवीकरण की राजनीति का दौर जारी है। धार्मिक आधार पर बयानबाजी करके वोट इकट्ठा करने वालों में अब संगीत सोम और सुरेश राणा के बाद हाजी याकूब कुरैशी का नाम भी जुड़ गया है। बीएसपी के मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने चुनावी सभा के दौरान आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। 

RSS मुसलमानों के खिलाफ कर रही साजिश 
विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाली याकूब कुरैशी ने कहा कि आरएसएस मुसलमानों के खिलाफ साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश के मुसलमानों से मतदान का अधिकार छीनना चाहती है जिससे मुसलमानों में कोई विधायक और एमपी ना बन सके। उन्होंने कहा कि राज्य में अजान और नमाज भी होनी बंद हो जाएगी और वोट की पावर भी खत्म कर दी जाए। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ये उत्तर प्रदेश का आखिरी एलेक्शन हो, ये हमारा वोट तक छीन लेगें। अगर हमारा वोट नहीं होगा तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे। हिंदुस्तान में फिर आरएसएस का कब्जा हो जाएगा।
                 PunjabKesari
आजादी के समय अंग्रेजों का साथ दे रहे थे आरएसएस के लोग 
याकूब ने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान की आजादी के समय में आरएसएस के लोग अंग्रेजों का साथ दे रहे थे और जंगे आजादी लडऩे वालों को गिरफ्तार करवाते थे। इस दौरान हाजी याकूब कुरेशी का ये विवादित बयान वहां बैठे लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर सोशल साइट्स यानी वाट्सएप्प और फेसबुक पर वायरल कर दिया। हालांकि अभी तक इस बारे में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जाति-धर्म के नाम पर वोट न मांगने का फैसला सुनाया है बावजुद इसके ध्रुवीकरण के मकसद से ऐसे नेताओ के विवादित बोल चुनावी को दुषित कर रहे हैं। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!