बाबरी केस: कांग्रेस ने मांगा उमा भारती का इस्तीफा, कहा- PM को करनी चाहिए कार्रवाई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 May, 2017 02:02 PM

babri case  congress demanded uma bharati resignation  said pm should act

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपों का सामना कर रही भाजपा की वरिष्ठ नेता कांग्रेस के निशाने पर आ गई हैं।

लखनऊ: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपों का सामना कर रही भाजपा की वरिष्ठ नेता कांग्रेस के निशाने पर आ गई हैं। कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री उमा भारती के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि उमा भारती को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कानून तथा संविधान का पालन करना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आरोपियों में से एक उमा भारती कैबिनेट मंत्री हैं। आरोप तय किए जाने के बाद उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रधानमंत्री को आगे आना चाहिए और कानून तथा संविधान का पालन करना चाहिए। विशेष सीबीआई अदालत ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती को मंगलवार को जमानत दे दी। अदालत ने मस्जिद को गिराने की कथित साजिश को लेकर उनके खिलाफ आरोप भी तय किए।

वहीं उमा भारती ने मंगलवार को अदालत में पेश होने से पहले कहा कि वह मस्जिद ‘किसी आपराधिक षडयंत्र’ के तहत नहीं गिराई गई थी बल्कि वह एक ‘खुला आंदोलन’ था। उन्होंने कहा कि मैं 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में मौजूद थी जो कोई रहस्य नहीं है। उमा ने कहा कि यह आपातकाल के खिलाफ आंदोलन की तरह एक खुला आंदोलन था। मुझे इसमें कोई साजिश नहीं दिखती।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!