नवरात्र पर पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिला प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर

Edited By Nitika,Updated: 14 Oct, 2021 06:01 PM

families of the policemen got an opportunity to participate in the competition

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद पुलिस लाइन में नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर गुरुवार को पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद पुलिस लाइन में नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर गुरुवार को पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) पुलिस लाइन बिपेन्द्र सिंह ने आज जनपद के पुलिस परिवार के बच्चों के वास्ते सामान्य ज्ञान एवं महिलाओं के लिए नवरात्र पर बनने वाले पकवान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। पुलिस परिवार की महिलाओं ने आज सुबह पुलिस लाइन स्थित मन्दिर में मां दुर्गा के भजन-कीर्तन गाए। उसके बाद नवरात्र उपवास में बनने वाले पकवानों एवं बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 5 से 7 वर्ष के 23 बच्चे एवं 8 से 10 वर्ष के 9 बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभाएं दिखाईं।

वहीं सूत्रों के अनुसार, इस प्रतियोगिता में विजेता का चुनाव निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, रेणुका ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। नगर क्षेत्राधिकारी प्रेम लाल टम्टा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए रामनवमी की बधाई दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!