mahakumb

रंग लाया योगी सरकार का प्रयास: गंगा में बढ़ी डॉल्फिन की आबादी, 8 राज्यों में से UP में सर्वाधिक संख्या

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Mar, 2025 01:42 AM

yogi government s efforts paid off up has the highest number of dolphins

डॉल्फिन की आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन कर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक देश में पहली बार जारी नदी डॉल्फिन अनुमान...

Lucknow News: डॉल्फिन की आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन कर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक देश में पहली बार जारी नदी डॉल्फिन अनुमान रिपोर्ट के अनुसार, देश में नदी डॉल्फिन की कुल संख्या 6,327 है। इसमें सर्वाधिक संख्या 2,397 के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है।

आठ राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण
इस अग्रणी प्रयास में आठ राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 8,500 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को कवर करने के लिए 3150 दिन का समय लगा। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई, उसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और असम का स्थान रहा। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में डॉल्फिनों की संख्या सबसे अधिक 2,397 है। इसके बाद बिहार में 2,220, पश्चिम बंगाल में 815, असम में 635, झारखंड में 162, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 95 जबकि पंजाब में 3 डॉल्फिन हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में गंगा जल को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है। नतीजतन नदी में जलीय जीवों के संरक्षण और संवर्धन हेतु सभी गुण मौजूद हैं। लगातार नदियों की सफाई का नतीजा डॉल्फिनों की संख्या में वृद्धि के रूप में देखा जा सकता है।

 


वहीं इसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों और प्रकृति प्रेमियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पहली बार जारी की गई नदी डॉल्फिन अनुमान रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 6,327 नदी डॉल्फिन हैं, जिनमें सर्वाधिक 2,397 नदी डॉल्फिन उत्तर प्रदेश में पाई गई हैं। प्राणि मात्र से प्रेम का संदेश देती यह उपलब्धि, प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जलीय जंतुओं के संरक्षण-संवर्धन और नदियों की स्वच्छता के प्रति यूपी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता और सतत प्रयासों का प्रतिफल है। प्रदेश वासियों और प्रकृति प्रेमियों को हार्दिक बधाई हो।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!