'देश प्रथम' के संकल्प से दुनिया की ‘महाताकत' बनेगा भारत', 'भाई जी' की जयंती पर बोले CM योगी

Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Oct, 2023 11:07 AM

with the resolve of  country first

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। जहां पर प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका ‘कल्याण' के दिवंगत संपादक हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। जहां पर प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका ‘कल्याण' के दिवंगत संपादक हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यदि हर भारतीय अपने कार्यक्षेत्र में "देश प्रथम" का संकल्प लेकर कार्य करे तो भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक दुनिया की ‘महा-ताकत' अवश्य बनेगा।

PunjabKesari

मुख्‍यमंत्री योगी ने बुधवार शाम यहां गीता वाटिका में हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' की 131वीं जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में कहा ''यदि हर भारतीय अपने कार्यक्षेत्र में "देश प्रथम" का संकल्प लेकर कार्य करे तो भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक दुनिया की महा-ताकत अवश्य बनेगा।'' एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा ''हर व्यक्ति की प्राथमिकता पहले देश, फिर धर्म, समाज व अंत में परिवार होनी चाहिए। यही प्राथमिकता व संकल्प 'भाई जी' का भी था।''

PunjabKesari

भाई जी ने साहित्य साधना के माध्यम से भारत की सेवा कीः CM
'भाईजी हनुमान प्रसाद जी पोद्दार- जीवन एवं अवदान' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री ने कहा ''भाई जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत एवं भारतीयता, भक्ति, वैराग्य और आध्यात्मिक शक्ति के उत्थान में लगाया। गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयनका के सानिध्य में रहकर उन्होंने साहित्य साधना के माध्यम से भारत की अभिनंदनीय आध्यात्मिक सेवा की और उनके द्वारा प्रकाशित 'कल्याण' पत्रिका भारतीय संस्कृति को मानने वाले सभी लोगों के मन में रची-बसी है।''

PunjabKesari

आपदा में सहयोग के लिए भी सबसे आगे रहते थे भाई जीः योगी
सीएम योगी ने कहा कि भाई जी स्वतंत्रता सेनानी भी थे तथा आपदा में सहयोग के लिए भी सबसे आगे रहते थे। देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय रहकर भाई जी ने युवाओं में आध्यात्मिक शक्ति को जगाने का प्रयास किया। सनातन धर्म सबके कल्याण की बात करता है और इसने कभी किसी जाति का विरोध नहीं किया। सनातन धर्म पर हो रहे प्रहार को लेकर चौकन्ना होना होगा। ‘‘इस पर प्रहार करने वाले वे लोग हैं जिन्हें भारत का विकास, आध्यात्मिक और भौतिक प्रगति स्वीकार नहीं होती।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!