यूपी: आज यानि सोमवार से आसान किश्तों में करें बकाया बिजली बिल का भुगतान

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Nov, 2019 09:42 AM

up today pay the outstanding electricity bill in easy installments

आर्थिक तंगी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग सोमवार से घरेलू उपभोक्ताओं से आसान किश्तों में बकाया बिल की रकम वसूलेगा। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि चार किलोवाट विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं के लिये आसान किश्त योजना का कल से क्रियान्वयन...

लखनऊ: आर्थिक तंगी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग सोमवार से घरेलू उपभोक्ताओं से आसान किश्तों में बकाया बिल की रकम वसूलेगा। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि चार किलोवाट विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं के लिये आसान किश्त योजना का कल से क्रियान्वयन शुरू हो जायेगा। योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ता 24 किश्तों बिजली बकाये की रकम का भुगतान कर सकेंगे जबकि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिये 12 किश्तों में बकाये के भुगतान की सुविधा होगी।

उन्होने बताया कि योजना में दिलचस्पी रखने वाले उपभोक्ता 11 नवंबर से 31 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। उपभोक्ता को कुल मूल बकाए का पांच फीसदी अथवा 1500 के अलावा मौजूदा बिल साथ में जमा करना होगा। सभी किश्तों के साथ वर्तमान बिल समय से चुकाने पर 31 अक्टूबर तक का सरचार्ज माफ हो जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि उपभोक्ता आसान किश्त योजना की जानकारी एवं बिल का भुगतान सभी विद्युत उपकेंद्रों, उपभोक्ता सेवा केंद्रों पर कर सकेंगे। भुगतान पर ऑनलाइन जनरेटेड रसीद मिलेगी। योजना की जानकारी टॉल फ्री नंबर 1912 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!