UP Crime: छोटे भाई ने रॉड से हमला कर की बड़े भाई की हत्या; बोला- 'मां-पापा उसे ज्यादा प्यार करते थे, इसलिए मार डाला'

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Feb, 2024 01:25 PM

up crime younger brother attacked and killed elder

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई...

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।

PunjabKesari
यह पूरी घटना जिले के कैंट थाना इलाके के अशोकनगर की है। यहां के रहने वाले एलएलबी के छात्र शिवम मिश्रा (25) की घर में चेहरे पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप उसके छोटे भाई पर लगा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पुलिस को एक हैरान करने वाली बात बताई।

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर को एक महीने में मिला 25 करोड़ रुपये का दान, गणना के लिए लगाई मशीनें

आरोपी ने बताई हत्या की वजह
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मम्मी-पापा बड़े भाई को ज्यादा प्यार करते थे, इसलिए उसने उसे मार डाला। आरोपी ने कहा, वह मुझे पागल बोलता था। कहता था वकील बनने के बाद वह उसे जेल भिजवा देगा। मम्मी-पापा भी उसकी ही बात मानते थे। मैं कुछ कहता था तो सुनते ही नहीं थे। मैं क्या करता? इसलिए मैंने उसे मार दिया।

PunjabKesari
आरोपी ने रॉड से किया था अपने भाई पर हमला
पुलिस पूछताछ में आरोपी के चचेरे भाई ने बताया कि शनिवार सुबह चाची किचन में थी और चाचा अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान भीतर कमरे में सो रहे शिवम पर आरोपी ने रॉड से हमला कर दिया। आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि शिवम खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और बगल में खून से सनी रॉड पड़ी थी। घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे एसआरएन अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!