'शमी ने जो कमाल किया वो पूरी दुनिया ने देखा है...' अमरोहा में PM Modi ने की Mohammed Shami की जमकर तारीफ

Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Apr, 2024 12:42 PM

the whole world has seen the amazing

PM Modi In Amroha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमरोहा के गजरौला में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की तारीफ की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वहीं, पीएम मोदी ने अमरोहा...

PM Modi In Amroha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमरोहा के गजरौला में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की तारीफ की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वहीं, पीएम मोदी ने अमरोहा के रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ''अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। शमी ने जो कमाल किया वो पूरी दुनिया ने देखा है।''


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया है और योगी सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।'' उन्होंने कहा,‘‘ अमरोहा की एक ही थाप है- कमल छाप! और अमरोहा का एक ही स्वर है - फिर एक बार मोदी सरकार।''

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election 2024 Live: यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 25.20% मतदान, 'रामपुर में वोटर लिस्ट में कई मुस्लिम मतदाताओं का नाम नहीं'
​​​​
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े दृष्टिकोण और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है लेकिन विपक्षी गुट ‘इंडिया' के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। उन्होंने कहा कि इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है। वहीं, पीएम ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण पर मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘‘मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें। विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे ऐसा मौका जाने न दें, अवश्य वोट करें।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!