mahakumb

जज के सामने गिड़गिड़ाया प्रेमी, बोला- साहब अपने प्यार के लिए पाकिस्तान आया हूं... जमानत दे दीजिए

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Feb, 2025 02:47 PM

the lover pleaded before the judge said sir i have come

फेसबुक पर प्यार फिर बिना पासपोर्ट और वीजा के पाकिस्तान पहुंचने वाले अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव निवासी 30 वर्षीय बादल सिंह पाकिस्तान की जेल में बंद है। पाकिस्तान ने अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश के आरोप में जेल में बंद हैं। सोमवार को पाकिस्तान...

लखनऊ: फेसबुक पर प्यार फिर बिना पासपोर्ट और वीजा के पाकिस्तान पहुंचने वाले अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव निवासी 30 वर्षीय बादल सिंह पाकिस्तान की जेल में बंद है। पाकिस्तान ने अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश के आरोप में जेल में बंद हैं। सोमवार को पाकिस्तान कोर्ट में उसकी जमानत पर सुनवाई हुई। उसके वकील ने कई तर्क रखे।

अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी 
इस दौरान पाकिस्तानी जज ने आरोपी से भी कई सवाल किए। इस पर बादल ने  जज के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि साहब मैं अपने प्रेम को पाने के लिए पाकिस्तान तक चला आया हूं । दोनों देशों के बीच में वीजा लगता है मुझे इसकी जानकारी नहीं थी।  मैं बस से अमृतसर तक पहुंचा और  इसके बाद चुपके से पाकिस्तान में घुस गया। साहब मुझे जमानत दी जाए। हालांकि, तमाम सवाल-जवाब के बाद पाकिस्तान की कराची कोर्ट ने बादल की जमानत याचिका खारिज कर दी है।  अब मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।

जानिए पूरा मामला
 दरअसल, अलीगढ़ का बादल सिंह नाम का एक युवक पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने के लिए बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के पाकिस्तान पहुंच गया। पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव निवासी 30 वर्षीय बादल सिंह को मंडी बहाउद्दीन इलाके से अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बादल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी महिला से संपर्क किया था। फेसबुक पर मिली इस पाकिस्तानी महिला से मोहब्बत के चलते और इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए वह बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के पाकिस्तान पहुंच गया।

पाकिस्तान की जेल में बंद है भारतीय युवक 
पुलिस के मुताबिक, बादल सिंह को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया है। जब उससे वीजा या अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागज दे नहीं सका।  इसके बाद पुलिस ने उसे 27 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बादल सिंह को पाकिस्तान कानून की विदेशी अधिनियम, 1946 की धाराओं 13 और 14 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भीरतीय बादल सिंह को अदालत में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। उसके बाद से उनकी रिहाई के सरकार से गुहार लगाई थी फिर पाकिस्तान के दूतावास से संपर्क किया था।

अपनी प्रेमिका शादी से किया था इनकार
पुलिस के अनुसार, बादल पहले भी दो बार भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर चुका है। जिसमें वह विफल रहा। तीसरी कोशिश में वह सीमा पार कर गया। लेकिन मंडी बहाउद्दीन में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि बादल ने कथित तौर पर उस महिला से मुलाकात की, जिससे वह फेसबुक पर जुड़ा था।  फिलहाल आरोपी अब पाकिस्तान की जेल में बंद है। उसकी रिहाई की कोशिश जारी है।
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!