एसटी हसन चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे, इसलिए टिकट काटा, मुरादाबाद में बोले अखिलेश यादव

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Apr, 2024 06:28 PM

st hasan did not want to contest elections hence ticket was rejected akhilesh

2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आगामी 19 तारीख को होना है। ऐसे में पहले चरण के मतदान के लिए किया जा रहा चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा। यही वजह है कि सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं।...

Moradabad News: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आगामी 19 तारीख को होना है। ऐसे में पहले चरण के मतदान के लिए किया जा रहा चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा। यही वजह है कि सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को मुरादाबाद लोकसभा 6 की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन जनसभा को संबोधित करने मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
PunjabKesari
मुरादाबाद से एस टी हसन के टिकट कट जानें वाले सवाल पर कहा की हम उन्हें बराबर लोकसभा रामपुर से चुनाव लड़वाना चाहते थे। लेकिन वो रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं हुए। साथ ही कहा उनका मूड़ नहीं था चुनाव लडने का और जब वो ताकत में आएंगे तो एसटी हसन का सम्मान जरूर करेंगे। साथ ही मिडिया के कैमरे पर एस टी हसन से अपील करते हुए कहा की वो समजाबादी पार्टी और रुचि वीरा को चुनाव लड़वाएं। इस दौरान यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जायेगा।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की 8 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम गया। इन आठ सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं  देश में पहले फेज की 102 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक आज  शाम 5 बजे तक 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा है। वहीं मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 6 बजे से मतदान शुरु हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!