कोरोना के चलते प्रथम नवरात्र के दिन शीतला देवी धाम पर सन्नाटा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Mar, 2020 02:02 PM

silence on shitala devi dham on the first navratri due to corona

देश की 51 शक्तिपीठों में शामिल शीतला देवी धाम कड़ा स्थित शीतला देवीमंदिर में आज नवरात्र के प्रथम दिन सन्नाटा पसरा हुआ है तथा मंदिर को जाने वाला रास्ता सुनसान नजर आ रहा है एवं मंदिर के कपाट भी बंद है...

कौशांबीः देश की 51 शक्तिपीठों में शामिल शीतला देवी धाम कड़ा स्थित शीतला देवीमंदिर में आज नवरात्र के प्रथम दिन सन्नाटा पसरा हुआ है तथा मंदिर को जाने वाला रास्ता सुनसान नजर आ रहा है एवं मंदिर के कपाट भी बंद है।

नवरात्र के अवसर पर आज अनादिकाल से शायद पहला अवसर है जब कड़ा धाम के गंगा घाटों पर वीरानगी छाई हुई है। नवरात्र के पहले दिन विरले ही श्रद्धालु ने गंगा में स्नान किया। मां शीतला देवी शक्तिपीठ धाम में श्रद्धालुओं को मां शीतला के दरबार में माथा टेकने का सौभाग्य नहीं मिला।

नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री स्वरूप मां शीतला देवी के दर्शन से श्रद्धालु वंचित रह गए जिले के गंगा घाट सहजादपुर, लेहदरी अफजलपुरसातों, जहांगीराबाद, अकबरपुर ,संदीपन घाट, फतेहपुर घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ जमा नहीं हुई। यहां जिले के सभी दुर्गा मंदिरो में भी सन्नाटा छाया रहा। मंदिरों में बजने वाले घंटाघडियाल एवं शंखनाद की ध्वनि आज नवरात्र के उपलक्ष में भी मुखरित नहीं हुई। जिलेभर में शक्ति उपवासको ने अपने घर में ही नवरात्र के उपलक्ष में कलश स्थापना कर पूजा पाठ किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!