आचार्य बद्रीश महाराज के अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को SDM ने जूस पिलाकर कराया समाप्त

Edited By Ramkesh,Updated: 07 May, 2021 09:20 PM

sdm ends indefinite fast unto death by acharya badrishji maharaj

वृन्दावन धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश जी महाराज के द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आज उपजिलाधिकारी संदीप बर्मा के द्वारा फलों का जूस पिलाकर समाप्त कराया।उप जिलाधिकारी संदीप वर्मा ने कहा के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी कोरोना...

मथुरा: वृन्दावन धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश जी महाराज के द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आज उपजिलाधिकारी संदीप बर्मा के द्वारा फलों का जूस पिलाकर समाप्त कराया।उप जिलाधिकारी संदीप वर्मा ने कहा के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी कोरोना मरीजों का सरकार की ओर से नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है ऐसे में यदि कोई निजी चिकित्सालय मनमानी रकम  मरीजों से वसूलता है तो यह गैर कानूनी कृत्य है जिस पर सरकार निगाह रख रही है और बहुत जल्द ऐसे निजी चिकित्सालयों के ऊपर ठोस कार्यवाही भी की जाएगी।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश जी महाराज ने कहा कि आज आई.ए.एस दीक्षा जैन,एसडीऐम संदीप वर्मा एवं अन्य सरकारी अधिकारियों से वार्ता होने के बाद हमें इस बात का पूर्ण आश्वासन प्राप्त हुआ है के भविष्य में निजी चिकित्सालय द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता ना हो सके और पूर्व में भी जो कोरोना मरीजों के साथ ज्यादती हुई है उसकी जांच बैठा दी गई है और बहुत जल्दी जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी।

 अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि जब जब जनता के साथ अत्याचार किया जायेगा तो धर्म रक्षा संघ जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहेगा।धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय समन्वयक महंत मोहिनी बिहारी शरण जी महाराज ने कहा कि करोना काल में हमें मानवता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हुए करोना मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करना चाहिए जबकि कुछ निजी चिकित्सालय द्वारा धन लोलुपता के चलते हमें आमरण अनशन जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।काष्णि नागेंद्र जी महाराज ने कहा कि जबसे प्रशासन को आचार्य बद्रीश जी महाराज के आमरण अनशन के बारे में ज्ञात हुआ है तब से प्रशासन में हड़कंप मच गया और सरकारी मशीनरी पूरी तरीके से इस समस्या के समाधान में जुट गई अंततः आज हमें आश्वस्त किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की कोई अनियमितता नहीं होगी।प्रियेश शर्मा ने पधारे हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महंत गौर सुंदर दास पंडित शंकर द्विवेदी,पंडित श्याम सुंदर शुक्ला,लक्ष्मण प्रसाद,रविकांत गौतम आदि उपस्थित थे

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!