Road Accident: कानपुर में दो गावों से एक साथ उठीं 18 अर्थियां, शवों के पीछे-पीछे भागते रहे परिजन

Edited By Umakant yadav,Updated: 09 Jun, 2021 11:34 PM

road accident 18 people arose simultaneously from two villages in kanpur

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के सचेंडी इलाके में मंगलवार रात हुये सड़क हादसे में घायल मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढकर 18 हो गयी है। अस्पताल में फिलहाल चार मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एक मिनी बस...

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के सचेंडी इलाके में मंगलवार रात हुये सड़क हादसे में घायल मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढकर 18 हो गयी है। अस्पताल में फिलहाल चार मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एक मिनी बस और तिपाहिया सवारी वाहन (विक्रम) में भिड़ंत होने से मंगलवार को 17 यात्रियों की मृत्यु हो गयी थी और पांच घायल हो गये थे। घायलों में एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।       

मरने वालों में एक परिवार के तीन सगे भाई और दूसरे परिवार के दो सगे भाई शामिल है। विक्रम में सवार ज्यादातर लोग एक बिस्कुट फैक्ट्री के कर्मचारी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस का चालक शराब के नशे में था जिसको सवारियों ने रफ्तार पर नियंत्रण रखने की नसीहत दी थी मगर उसने बस की रफ्तार और बढा दी जबकि विक्रम टेम्पो का चालक शाटर् कट के चक्कर में गलत दिशा से वाहन ला रहा था। टेम्पो में करीब 21 यात्री सवार थे जिनमे से 17 की मौत हो गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है जबकि घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घटना के कारणों की जांच रिपोटर् जल्द दिये जाने के निर्देश दिये है। मोदी ने मृतकों के परिजनो को दो दो लाख रूपये और घायलो को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की है जबकि मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को दो दो लाख रूपये की राशि देने का एलान किया है।       

मृतकों में गोलू परिहार (22),धनीराम (55),बलबीर सिंह यादव (50),सुरेन्द्र यादव (45),अनु सिंह (18), ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार (50),धर्मराज सिंह (22),गौरव (18),राम मिलन (22),रजनीश (20),नन्हू पासवान (22), करन सिंह (35),राम मिलन (24) लवलेश (20),शिवचरन (20),उदय नारायण (55) और सुभाष (20) शामिल है। इनमें से 13 मृतक संचेडी थाना क्षेत्र के लालेपुर गांव के निवासी है वहीं चार इसी क्षेत्र के ईश्वरीगंज गांव के रहने वाले थे।        सभी घायलों का इलाज हैलट अस्पताल में किया जा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात संचेडी के किसान नगर क्षेत्र में मिनी बस और विक्रम के भिड़ंत हो गयी थी। देर रात तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को सड़क के किनारे कर लिया गया है जिससे यातायात बहाल हो गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!