साक्षी के पिता राजेश मिश्रा की हत्या की साजिश का ऑडियो वायरल

Edited By Deepika Rajput,Updated: 17 Jul, 2019 05:16 PM

बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी के घर से भागकर प्रेम विवाह करने के बाद उनकी जिंदगी में शुरू हुई उथल-पुथल कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब उनकी हत्या की साजिश का एक ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में विधायक के खास रहे गौरव सिंह...

बरेलीः बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी के घर से भागकर प्रेम विवाह करने के बाद उनकी जिंदगी में शुरू हुई उथल-पुथल कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब उनकी हत्या की साजिश का एक ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में विधायक के खास रहे गौरव सिंह अरमान का नाम लिया गया है। फोन पर बातचीत में कुछ लोगों के एक बिल्डिंग खुलवाकर शराब पीने का जिक्र किया जा रहा है। इसी बातचीत के बीच गौरव सिंह अरमान ने ऐलान किया है कि वह राजेश मिश्रा का कत्ल कर देगा क्योंकि उसे आगे चलकर बिथरी से चुनाव लड़कर विधायक बनना है। बातचीत में दूसरी ओर से प्रतिवाद किया गया कि सत्ता पक्ष के इतने ताकतवर विधायक का कत्ल करना क्या इतना आसान है। पूरा ऑडियो 5 मिनट 19 सेकेंड का है। गौरव को पुलिस ने उमरिया-खजुरिया कांवड़ विवाद में बीते रविवार को ही जेल भेजा था। यह ऑडियो भी उसी दिन का है।

वायरल ऑडियो की बात:-
पहला व्यक्ति: हां भाई, राम-राम।
दूसरा व्यक्ति: जी,
व्यक्ति: हां, भाई एक चीज आई है निकल के। कल दरअसल ... तोमर का फोन आया था। ये आया था कि बिल्डिंग खुलवा देना अपनी। एक काम करना है।
दूसरा व्यक्ति: क्या खुलवा देना।
व्यक्ति: बिल्डिंग- बिल्डिंग, जहां ये बैठता है। मैं चूंकि कचहरी में ही था। इसलिए हमने बिल्डिंग खुलवा दी।
दूसरा व्यक्ति: अच्छा।
पहला व्यक्ति: बिल्डिंग में ऊपर लोगों ने बैठकर शराब पी। उसमें अद्धे पव्वे पकड़े गए। आज मैं उसके पास गया तो मैंने कहा कि तोमर यार, तुम्हारे कहने पर मैंने बिल्डिंग खुलवा दी। उस पर ये बदतमीजी। उसने कहा कि गौरव अरमान का मैं वकील हूं.. तो उसके साथ असल में 100-200 आदमी आ गए थे भाई साहब।
दूसरा व्यक्ति: हां, उसके साथ एक हजार आदमी आ गए थे ... के। सात-आठ आदमी थे कुल। और कौन से 100-200 आदमी आए थे।
पहला व्यक्ति: मेरी पूरी बात सुन लो।
दूसरा व्यक्ति: हां,
पहला व्यक्ति: तो मैंने कहा या कि चैंबर अगर खुला तो आपके कहने पर खुला। इसका मतलब यह तो नहीं कि आप, ऊपर दरअसल लेडीज बैठी हुई है। वह मुसलमान आदमी है। उसकी टेबल पर सामने शराब लुढ़क रही है। वह बोला मैं तो ऊपर गया नहीं। मैं तो यहीं नीचे बैठा रहा। बोला कि उसे रिमांड पर बुलाकर बहुत समझाने की जरूरत पड़ी। वह तो पप्पू का कत्ल करने वाला था।
दूसरा व्यक्ति: ऐं.. अच्छा।
पहला व्यक्ति: वह तो पप्पू का कत्ल करने वाला था। उसने ऐलान कर दिया है कि पप्पू का कत्ल करूंगा। विधायक जी का।
दूसरा व्यक्ति: अच्छा
पहला व्यक्ति: मैंने उससे कहा कि पप्पू का कत्ल चाहे वह करे या तुम करो। लेकिन यार हमारी तो नौकरी तो बचाओ।
दूसरा व्यक्ति: उससे पूछो.. आज तक उसने किसी का कत्ल किया...गाली....।
पहला व्यक्ति: हां, बोला। आने वाले टाइम में वह विधायक है तोमर साहब। मैंने तो उससे बात ही नहीं की। मैं तो चला आया। मैंने कहा कि आज जो मुझसे बदतमीजी हुई, वह ठीक नहीं। मैंने तुम्हारे कहने पर बिल्डिंग अपने रिस्क पर खुलवा दी। आज के बाद बिल्डिंग खुलेगी नहीं। उसे समझाने में देर लगी। मैंने कहा कि छुट्टी पर मुझे फोन न करे।
दूसरा व्यक्ति: कब हुई बदतमीजी आज।
पहला व्यक्ति: मैंने कहा कि आज के बाद सेक्रेटरी साहब को फोन करना। आज के बाद यह बिल्डिंग खुलेगी नहीं, जब तक मेरा फोन नहीं जाएगा। वह बोला- समझा लो उसे। कह रहया है कि मर्डर करूंगा। मर्डर करूंगा। मैंने कहा कि उसकी... टूट गई...की। मर्डर करेगा वो, चल तो पा नहीं रहा।
पहला व्यक्ति: आगे मैंने कहा कि वह सत्ता पक्ष का विधायक है। इतना ताकतवर आदमी है। वह अपने आप में सक्षम व्यक्ति है। अक्षम व्यक्ति नहीं है।
दूसरा व्यक्ति: मतलब, यह पंडित जी का मर्डर करवाएगा
पहला व्यक्ति: हां। ना, ना। गौरव कह रहया था चिल्ला-चिल्लाकर। मैं मारूंगा। चूंकि उसको तकलीफ हो रही होगी। उसकी पिटाई हुई है।
दूसरा व्यक्ति: वह किसी का सगा हो जाएगा।
पहला व्यक्ति: मैं कहा मानने वाला आदमी। मैंने उसे जवाब दिया। मैंने कहा कि आज के बाद मुझे फोन मत करना।
दूसरा व्यक्ति: गाली के बाद... यह सब ऐसे ही हैं ... के। तुम चैंबर मत खोलना। यह दारू पीकर सब काम कर लेते हैं।
पहला व्यक्ति: आज....तोमर ने मुझे बुलाया। मैंने तुम्हें नहीं बताया। तुम बार-बार पूछ रहे थे कि किसका फोन है।
दूसरा व्यक्ति: यह गौरव अरमान .....। पंडित की ..... का बाल उखाड़ ले।
पहला व्यक्ति: आज मैंने उसे अपने हिसाब से जलील कर दिया। मैंने कहा कि आप ... तोमर को बुलाइए।
दूसरा व्यक्ति: यह पंडित जी के खिलाफ विधायक बनेगा गाली....। यह बात पंडित के संज्ञान में पहुंच जाएगी।
पहला व्यक्ति: घर के दोनों भाई पंडित जी से चलकर मिलते हैं।
दूसरा व्यक्ति: ठीक-ठीक।

ऑडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सीओ एलआईयू को जांच के आदेश देकर विधायक से संपर्क बनाए रखने के आदेश दिए हैं। इस ऑडियो के बाद विधायक ने एडीजी और डीआईजी से मिलकर सुरक्षा की बात कही है। इस प्रकरण पर एसएसपी ने विधायक की हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!