5 जूते मारो और 15 हजार लो...पंच बने जज और प्रेमी को सुना दी तालिबानी सजा, लड़की लेकर भागा था युवक

Edited By Imran,Updated: 31 Jul, 2024 04:21 PM

punch became judge and sentenced lover

लड़की  को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पंचों ने तुगलकी फरमान सुना दिया। युवती को ले जाने पर पंचों ने युवक को 5 जूते मारने और 15 हजार रुपये देने का आदेश दिया।

Agra ( मानवेन्द्र मल्होत्रा ):  लड़की  को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पंचों ने तुगलकी फरमान सुना दिया। युवती को ले जाने पर पंचों ने युवक को 5 जूते मारने और 15 हजार रुपये देने का आदेश दिया। जिस समय युवक को सजा दी जा रही थी, किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। कहा गया कि वीडियो की जांच की जा रही है।
PunjabKesari
शाहगंज के भोगीपुरा क्षेत्र में 25 जुलाई को पड़ोसी युवक एक युवती को बहलाकर साथ ले गया। परिजनों ने रात 9 बजे पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। मोहल्ले के एक युवक पर आरोप लगाए। मोहल्ले में दुकान करने वाले एक शख्स बीच में आ गया। परिवार को इज्जत का हवाला देकर पुलिस शिकायत पर कार्रवाई रुकवा दी। खुद लड़की को बरामद कर ले आए। युवती ने युवक पर बहलाकर ले जाने और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म का आरोप लगाया। शख्स ने पंचायत बुला दी। खुद ही युवक को लड़की पक्ष द्वारा पांच जूते मारने की सजा सुना दी। आरोपी द्वारा लड़की के परिवार को 15 हजार रुपये देने के आदेश दिए। लड़की पक्ष ने युवक को पीटकर गुस्सा शांत कर लिया।
PunjabKesari
सोमवार को पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। सूत्रों की मानें तो खुद को बचाने के लिए लड़की पक्ष अब मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहा है। पंच भूमिगत हो गए हैं। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कहना है कि शिकायत देने के कुछ घंटों बाद ही लड़की के लौट आने की बात बताकर कार्रवाई से मना कर दिया था। पंचायत के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है। कथित वीडियो की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!