मांस विक्रेताआें ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, हड़ताल जारी

Edited By ,Updated: 29 Mar, 2017 11:21 AM

meat vendors meet health minister  strike continues

उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई के बाद पैदा सूरतेहाल के बीच मांस विक्रेताआें तथा निर्यातकों के प्रतिनिधियों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से मुलाकात की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई के बाद पैदा सूरतेहाल के बीच मांस विक्रेताआें तथा निर्यातकों के प्रतिनिधियों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से मुलाकात की। यह बैठक प्रदेश सरकार द्वारा मांस कारोबारियों के साथ ‘खुले जहन’ से बात करने की इच्छा जताए जाने के बाद हुई। हालांकि मांस व्यापारियों की बेमीयादी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।

मांस कारोबारियों से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने इन व्यवसायियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को सूचीबद्ध कर लिया है। हालांकि राज्य सरकार कोई भी अवैध काम नहीं होने देगी। मांस विक्रेताआें तथा निर्यातकों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिंह के जरिए सरकार को ज्ञापन सौंप दिया है और अब वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के इच्छुक हैं।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा था कि यह कार्रवाई अवैध बूचड़खानों के खिलाफ ही है और जिनके पास लाइसेंस है, उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें लाइसेंस के नियम कायदों का पालन करना होगा। चिकन, मछली और अंडा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई का कोई आदेश नहीं दिया गया है। उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। सिंह ने अधिकारियों को ताकीद भी की थी कि वे अति उत्साह में आकर अपनी हद से आगे बढ़कर कार्रवाई ना करें।

लखनऊ बकरा गोश्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मुबीन कुरैशी ने कहा कि मटन व्यवसायियों द्वारा की जा रही हड़ताल कम से कम नवरात्र के अंत (पांच अप्रैल) तक चलेगी। सरकार से बातचीत के नतीजों के बाद यह तय होगा कि हड़ताल जारी रहेगी, या नहीं। आल इण्डिया मीट एंड लाइवस्टाक एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डी. बी. सभरवाल ने बूचड़खाने बंद किए जाने के बाद पैदा हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे सैकड़ों लोगों की रोजीरोटी छिन गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!