झांसी: युवक हत्याकांड खुलासा,एकतरफा प्यार में युवक ने ली थी प्रेमिका के भाई की जान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 May, 2019 05:10 PM

jhansi revealing youth murder brothers murder in unilateral love

उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस को पिछले माह हुई एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करने में सफलता मिली है। बहन के साथ एकतरफा प्यार के मामले में भाई के रोड़ा बनने के कारण आरोपी ने एक अन्य के साथ मिलकर लड़की के भाई की हत्या को अंजाम दिया।

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस को पिछले माह हुई एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करने में सफलता मिली है। बहन के साथ एकतरफा प्यार के मामले में भाई के रोड़ा बनने के कारण आरोपी ने एक अन्य के साथ मिलकर लड़की के भाई की हत्या को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ पी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नाबालिग लड़की के साथ एकतरफा प्यार में पड़े सतेंद्र सेन ने अपने मौसेरे भाई गौरी शंकर सेन के साथ मिलकर विमल सेन की हत्या को अंजाम दिया।

पुलिस ने पिछले माह 29 अप्रैल को एक युवक का शव भोजला मंडी के पास शंभुराय के खेत से बरामद किया था। छानबीन के बाद युवक की पहचान थाना टहरौली के टहरौली कलां निवासी विमल सेन (21) के रूप में हुई थी। विमल हाल में कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदौल मंदिर के पीछे सैय्यर गेट पर एक किराए के मकान में रहता था। विमल के पिता ने संतोष कुमार सेन की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। उसी के बाद पुलिस संदिग्धों की तलाश में लगी थी।

उन्होंने बताया कि हत्याकांड खुलासे में जुटी पुलिस की टीम ने मिले सुरागों के आधार पर 2 संदिग्धों को दोपहर थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के अम्बाबाय से गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों की पहचान मध्य प्रदेश के डबरा थाना के करैया निवासी सतेंंद्र सेन और उसके साथी मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के आतरी थानान्तर्गत कल्याणी बलदेवपुरा निवासी गौरीशंकर सेन के रूप में हुई है। दोनों के साथ कड़ाई से की गई पूछताछ में सतेंद्र ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

उसने पूछताछ में बताया कि वह विमल की नाबालिग बहन से एकतरफा प्यार करता था और उसका विमल के घर भी आना जाना था। यह बात किसी तरह विमल को पता चल गई, उसके बाद विमल ने सतेंद्र को घर आने से मना किया और इसकी शिकायत सतेंद्र के घरवालों से करने की बात कही। यह बात सतेंद्र ने अपने मौसेरे भाई गौरीशंकर को बताई और दोनों ने विमल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

इसी क्रम में 29 अप्रैल को किसी काम से भोजला मंडी गए विमल के साथ सतेंद्र और गौरीशंकर भी हो लिए और वापस आने के बाद रास्ते में ही अपना पर्स भोजला मंडी में ही गिरने का बहाना बनाया। जिसके बाद दोनों विमल को लेकर पर्स ढूंढ़ने के लिए वापस भोजला मंडी आए और खेतों में झाडियों में पर्स तलाशने लगे। इसी बीच मौका पाकर दोनों ने मिलकर पहले विमल की गर्दन मरोडी और बाद में सतेंद्र ने एक बड़ा पत्थर लेकर विमल के चेहरे पर दे मारा जब इसके बाद भी नहीं मरा तो दोनों ने अपने गमछे से गला घोंटकर विमल की हत्या कर दी। डॉ. सिंह ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गमछा, खून से सना पत्थर और विमल के 2 मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!