सीवर में सफाई कर्मियों की मौत पर HC में सुनवाई, UP सरकार से मांगा मौत की परिस्थितियों का ब्यौरा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Mar, 2019 05:58 PM

hc hearing on death of 2 cleaning personnel in sewer line

वाराणसी में सीवर लाइन में फंसकर दो सफाई कर्मियों की दर्दनाक मौत पर मानवाधिकार जन निगरानी समिति के डॉ लेनिन और ह्यूमन राइट्स लीगल नेटवर्क की अनुराधा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करवाई। इस पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल...

प्रयागराजः वाराणसी में सीवर लाइन में फंसकर दो सफाई कर्मियों की दर्दनाक मौत पर मानवाधिकार जन निगरानी समिति के डॉ लेनिन और ह्यूमन राइट्स लीगल नेटवर्क की अनुराधा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करवाई। इस पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को आदेशित किया है कि मौत की परिस्थितियों पर हलफनामा प्रस्तुत करे और यह बताए कि मैन्युअल सकेंवेनजिंग एक्ट के प्राविधानों की तरह सीवर कार्य मे मशीनों का प्रयोग क्यों नहीं किया गया और सफाई कर्मी को सुरक्षा उपकरण क्यों नहीं उपलब्ध कराए गए। याचिका की अगली सुनवाई 3 मई को होगी।
PunjabKesari
याची गण के अनुसार 1 मार्च को नगर निगम के संविदा सफाई कर्मचारी चंदन और राकेश को पांडेपुर इलाके में 20 फुट गहरे सीवर में उतारा गया। जहां जहरीली गैस से उनकी जान चली गई। नियमानुसार सीवर कार्य मे लगे कर्मचारियों को सेफ्टी बेल्ट, ऑक्सिजन मास्क, दस्ताना, जैकेट, चमड़े के जूते दिए जाना अनिवार्य है, क्योंकि सीवर में कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, सल्फर डाइऑक्साइड, आदि जानलेवा गैस होती है।
PunjabKesari
एक निजी समाचार पत्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए याचीगण ने बताया कि पूरे देश के 11 राज्यो में पिछले एक साल में 97 सफाई कर्मी सीवर में अपनी जान गवा चुके हैं। जिसमे सबसे ज्यादा मौत यूपी में हुआ है। 2016 में देशभर में कुल 172 और 2017 में 172 मौते सीवर के अंदर जहरीली गैस से हो चुकी हैं।
PunjabKesari
याचीगण का कहना है कि पिछले पांच साल से वरुणा क्षेत्र में सीवर लाइन का काम चल रहा है। सीवर का काम नगर निगम और जल निगम के अंतर्गत गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा संचालित है। जिसका ठेका विख्यात एलएंडटी कम्पनी को हैं। जो अपना काम स्थानीय ठेकेदारों से करवा रहे हैं, जिनको इस काम का कोई अनुभव नहीं है और जो दुर्घटना के बाद बचाव न कर वहां से भाग खड़े हुए। याचीगण के अनुसार पिछले कुछ साल में वाराणसी में 6 से ज्यादा सफाई कर्मी इस तरह जान गवा चुके हैं ।

















Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!