Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी के बाकी तहखानों के ASI सर्वे की उठी मांग, हिंदू पक्ष की याचिका पर 15 फरवरी को अगली सुनवाई

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Feb, 2024 04:26 PM

demand raised for asi survey of remaining basements of gyanvapi next

Gyanvapi Survey ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने के बाद हिंदू पक्ष ने इसके बाकी तहखानों का भी एएसआई सर्वे कराए जाने की मांग की है। इसे लेकर वाराणसी कोर्ट में एक याचिका दा...

वाराणसी, Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने के बाद हिंदू पक्ष ने इसके बाकी तहखानों का भी एएसआई सर्वे कराए जाने की मांग की है। इसे लेकर वाराणसी कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। जिसकर आज वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मामले में 15 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। दरअसल, ये याचिका राखी सिंह ने दायर की है। याचिका में मांग गई है कि सभी तहखानों का एएसआई सर्वे कर यह पता लगाया जाए कि पहले यहां क्या था। 
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले जिला कोर्ट ने 31 जनवरी को व्यास जी के तहखाने में सात दिन में पूजा-पाठ शुरू करने की व्यवस्था का रिसीवर को आदेश दिया था। व्यास जी के तहखाने में जिला कोर्ट के आदेश के बाद से नियमित पूजा-पाठ जारी है। यहां अखंड ज्योति भी जलाई गई है। इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट का रुख किया है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि कोर्ट के आदेश का पालन कराने में जल्दबाजी दिखाई गई है। इतना ही नहीं मुस्लिम पक्ष का यह भी आरोप है कि यहां मूर्तियों को प्लांट किया गया है।
PunjabKesari
ज्ञानवापी परिवार के अंदर 10 तहखाने हैं। व्यासजी का तहखाना इन्हीं में से एक है। इस तहखाने का कारपेट एरिया 900 स्क्वायर फीट है और 7 फीट ऊंचाई है। व्यासजी का तहखाना (Vyasji Ka Tehkahana) ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेड वाले दक्षिणी हिस्से में स्थित है। यह तहखाना काशी विश्वनाथ परिसर के गर्भगृह के पास, नंदी की मूर्ति के ठीक सामने है। 
व्यासजी का तहखाना के अंदर भगवान शिव, भगवान गणेश, कुबेर जी, हनुमान जी और मां गंगा की मगरमच्छ की सवारी वाली मूर्तियां हैं। व्यास परिवार के वकील सुभाष चतुर्वेदी के मुताबिक यह परिवार, तहखाने में 200 साल से ज्यादा वक्त से पूजा-पाठ करता आ रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!