आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे CM योगी, हाइटेक चिकित्सा सेवा का करेंगे विस्तार, देंगे 19 हेल्थ ATM की सौगात

Edited By Pooja Gill,Updated: 31 Dec, 2023 10:34 AM

cm yogi will come to gorakhpur today

CM Yogi Visit In Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। जहां आने के बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन...

CM Yogi Visit In Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। जहां आने के बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हाइटेक चिकित्सा सेवा का विस्तार करते हुए 19 हेल्थ एटीएम की सौगात देंगे। सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां की गई है। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

बता दें कि पहले सीएम योगी जहां कल यानी शनिवार को आने वाले थे। लेकिन अयोध्या दौरे के चलते सीएम का गोरखपुर दौरा कैंसल हो गया। इसलिए योगी आज यहां आएंगे। मुख्यमंत्री रविवार को अपराह्न तीन बजे वे हेल्थ एटीएम के शुभारंभ समारोह के अवसर पर 19 नए हेल्थ एटीएम का उपहार देंगे। हेल्थ एटीएम से करीब पांच दर्जन जांच की सुविधा मिलेगी। ये हेल्थ एटीएम सांसद रवि किशन शुक्ल के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं।

PunjabKesari
सीएम 500 टीबी रोगियों को अपने हाथों से पोषण पोटली सौंपेंगे
इन हेल्थ एटीएम से 15 प्रकार की जांच बिना रक्त के और 40 प्रकार की जांच रक्त से की जाएगी। इसके साथ ही इन हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेशन की सुविधा से भी जोड़ा जाएगा। सीएम योगी जहां पर 500 टीबी रोगियों को अपने हाथों से पोषण पोटली सौंपेंगे। निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषण पोटली में एक किलो मूंगफली, एक किलो भुना चना, एक किलो गुड़, एक किलो सत्तू, एक किलो तिल/गजक और एक किलो न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट होगा। इसके साथ सर्द मौसम को देखते हुए इन रोगियों को च्यवनप्राश और कंबल भी दिया जाएगा। वहीं, सीएम की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी।

यह भी पढ़ेंः 'अगर 2024 में भाजपा सत्ता में लौटी तो छीन लेगी वोटिंग का अधिकार', अखिलेश का BJP पर बड़ा आरोप
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बिजली कारखाना एटा में लगा था, जिसका काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। वर्ष 2017 में नक्सली हमले में शहीद हुए केपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने ब्लॉक जैथरा के ग्राम डाढ़ी पहुंचे अखिलेश यादव ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव (2024 लोकसभा) देश के संविधान को बचाने का चुनाव है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!