mahakumb

BJP सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर नौकरियां, आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही: अखिलेश यादव

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Mar, 2025 10:18 AM

bjp is conspiring to end jobs and reservation

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके नौकरियां...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके नौकरियां और आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया, “पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने कई सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपा। अब उसी रास्ते पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भी निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।”

'भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण विरोधी है'
अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर अमादा है। सरकार निजीकरण की आड़ में अरबों रुपये की संपत्तियां पूंजीपतियों को देना चाहती है।” अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को नौकरियों और आरक्षण से वंचित करने के लिए हर दिन नये-नये षड्यंत्र रच रही है।

'भाजपा पीडीए से नफरत करती है'
सपा प्रमुख ने कहा, “भाजपा की नीति पीडीए विरोधी है। वह पीडीए से नफरत करती है। निजीकरण से सरकारी नौकरियां खत्म हो जाती हैं। निजी क्षेत्र मनमानी करके महंगाई बढ़ाता है, जिसका असर आम जनता पर पड़ता है।” अखिलेश ने कहा कि सरकारी संस्थाओं के निजी हाथों में चले जाने से पीडीए को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लूट, झूठ और बेईमानी की नीति पर अमल कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!