Agra Metro: ताज नगरी में पहली बार मेन ट्रैक पर दौड़ी आगरा मेट्रो, देखनेवालों की लग गई भीड़

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Jul, 2023 11:48 PM

दिल्ली, मुंबई लखनऊ के बाद अब जल्द ही आगरा वालों को भी मेट्रो की सौगात मिलेगी... जिसकी तैयारी यूपी मेट्रो रेल कॉरपरेशन ने पूरी कर ली है... पिछले कई महीनों से आगरा मेट्रो पर काम भी चल रहा है... यहीं वजह है कि आगरा मेट्रो ने एक आगे बढ़ते हुए अब मेन...

Agra News: दिल्ली, मुंबई लखनऊ के बाद अब जल्द ही आगरा वालों को भी मेट्रो की सौगात मिलेगी... जिसकी तैयारी यूपी मेट्रो रेल कॉरपरेशन ने पूरी कर ली है... पिछले कई महीनों से आगरा मेट्रो पर काम भी चल रहा है... यहीं वजह है कि आगरा मेट्रो ने एक आगे बढ़ते हुए अब मेन लाइन पर आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है.... मंगलवार को आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड में मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग की गई तो राहगीर इसे देख कर थम गए.... लोग टकटकी लगा कर अपने शहर में मेट्रो को चलता हुआ देखने लगे.... दरअसल  ये पहली बार था जब आगरा मेट्रो अपने मेन ट्रैक पर हो कर गुजरी है...

आगरा मेट्रो के एमडी की माने तो आगरा मेट्रो अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है.... आगरावासिओं के लिए ये बेहद सुविधाजनक, पोलूशन फ्री, सुरक्षित और किफायती यात्रा का साधन होगा.... आगरा मेट्रो ने जानकारी देते हुए कहा कि आगरा मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेंगी... इस प्रणाली में पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई प्रणाली की जगह पर पटरियों के समानांतर एक तीसरी रेल पटरी का प्रयोग किया जाता है... आगरा मेट्रो ट्रेन का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘मेक इन इडिंया’ के तहत गुजरात के सावली में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जा रहा है... अभी तक तीन मेट्रो ट्रेन आगरा आ चुकी है, जिनकी टेस्टिंग आगरा मेट्रो डिपो में की जा रही है...

आगरा मेट्रो की विशेषताएं:- 
1.
 इन ट्रेनों में ‘रीजेनरेटिव ब्रेकिंग’ का फीचर होगा, जिसकी मदद से ट्रेनों में लगने वाले ब्रेक के माध्यम से 35 प्रतिशत तक ऊर्जा को रीजेनरेट कर के फिर से सिस्टम में इस्तेमाल कर लिया जाएगा…
2… वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इन ट्रेनों में अत्याधुनिक ‘प्रॉपल्सन सिस्टम’ भी मौजूद होगा

3…  इन ट्रेनों में कार्बन-डाई-ऑक्साइड सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम होगा, जो ट्रेन में मौजूद यात्रियों की संख्या के हिसाब से चलेगा और ऊर्जा की बचत करेगा

4… ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए ये ट्रेनें संचारित आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली से चलेंगी

5. आगरा मेट्रो ट्रेन में यात्री क्षमता 974 लोगों की होगी

6. इन ट्रेनों की डिज़ाइन स्पीड 90 किमी./घंटा और ऑपरेशनल स्पीड 80 किमी./घंटा तक होगी

7.. ट्रेन के पहले और आखिरी कोच में दिव्यांगजनों की व्हीलचेयर के लिए अलग से जगह होगी.

8.. व्हीलचेयर के स्थान के पास ‘लॉन्ग स्टॉप रिक्वेस्ट बटन’ होगा, जिसे दबा कर दिव्यांगजन ट्रेन ऑपरेटर को अधिक देर तक दरवाजा खुला रखने के लिए सूचित कर सकते हैं... ताकी वो आराम से ट्रेन से उतर सकें

9... ट्रेनों में फायर एक्सटिंग्युशर, स्मोक डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे

10... आगरा मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल यानी पटरियों के समानांतर चलने वाली तीसरी रेल से ऊर्जा प्राप्त करेंगी, इसलिए इसमें खंभों और तारों के सेटअप की आवश्यकता नहीं होगी

11... इन ट्रेनों को अत्याधुनिक फायर और क्रैश सेफ़्टी के मानकों के आधार पर डिज़ाइन किया गया है

12...  हर ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे, जिनका विडियो फीड सीधे ट्रेन ऑपरेटर और डिपो में बने सेंट्रल सिक्योरिटी रूम में पहुंचेगा.

13.. हर ट्रेन में 56 यूएसबी (USB) चार्जिंग पॉइंट्स होंगे.

14.. इन्फोटेनमेंट के लिए हर ट्रेन में 36 एलसीडी पैनल्स होंगे

15. टॉक बैक बटन को दबा कर यात्री आपात स्थिति में ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकते हैं..

16... यात्री की लोकेशन और सीसीटीवी का फुटेज सीधे ट्रेन ऑपरेटर के पास मौजूद मॉनिटर पर दिखाई देगा...  ताकि सफर आसान हो सके...

बता दें कि, आगरा में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे.. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी… लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है... इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा, जिसमें 6 एलीवेटिड और 7 भूमिगत स्टेशन होंगे... इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है... इसके साथ ही, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किमी... लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे... अब बस आगरा वासियों को इंतजार है तो मेट्रो के बनने का ताकि आगरा वाले मेट्रो का मज ले सकेंगे... क्योंकि इससे पहले लखनऊ, दिल्ली में तो लोग मेट्रो का मजा लेते थे.. लेकिन अब आगरा में भी मेट्रो का मजा ले सकेंगे...

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!