Agra Accident: नशे में धुत ट्रक चालक ने कई वाहनों को रौंदा, बाइक में लगी आग; 3 मरे...6 की हालत गंभीर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Jan, 2024 12:40 AM

agra drunk truck driver crushed many vehicles bike caught fire 3 dead

उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में आगरा-मथुरा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मंगलवार देर शाम डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए।

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में आगरा-मथुरा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मंगलवार देर शाम डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। हादसे के दौरान एक बाइक में आग भी लग गई। पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ाकर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
PunjabKesari
बता दें कि घटना सिकंदरा थाने के सब्जी मंडी इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि कैंटर चालक शराब के नशे में धुत था। वाहनों को रौंदता हुआ कैंटर सब्जी मंडी से सिकंदरा स्मारक पार करता हुआ गुरु का ताल के निकट पहुंचा। यहां पर पुलिस ने अनियंत्रित कैंटर को बैरीकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन कैंटर चालक ने हाईवे पर लगाए गए बेरी कैडिंग को ही क्षतिग्रस्त कर दिया और अनियंत्रित होकर दीवार से जाकर टकरा गया।
PunjabKesari
कैंटर के टकराने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी हरिपर्वत सूरज राय के मुताबिक इस हादसे में घायल लोगों को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन लोगों की मौत हो गई है और 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इन सभी का उपचार जिले के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि ड्राइवर का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।
PunjabKesari
ड्राइवर को जब हिरासत में लिया गया तो वह बदहवास हालत में पाया गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स पहुंच गई और क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक को फिर से दौड़ा दिया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा कारों को कैंटर द्वारा रौंदा गया है और कई बाइक भी क्षति ग्रस्त दिखाई दे रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!