पूर्व बसपा विधायक समेत 6 पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Edited By ,Updated: 25 May, 2016 04:11 PM

including former bsp mla 6 registered a case of culpable homicide

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक जिला शासकीय अधिवक्ता की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के प्रकरण में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक योगेंद्र सागर समेत 6 लोगों के विरुद्घ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक जिला शासकीय अधिवक्ता की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के प्रकरण में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक योगेंद्र सागर समेत 6 लोगों के विरुद्घ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अनिल कुमार यादव ने मंगललवार को यहां बताया कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में जिरौलिया फाटक के नजदीक 2 दिन पूर्व कार की प्राणघातक टक्कर की शिकार हुईं जिला शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की बहन विपर्णा ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक योगेंद्र सागर के अलावा देवेन्द्र नाथ शर्मा, कमल शर्मा, सुधांशु शर्मा, भूरे शर्मा और श्रवण गुप्ता के भी विरुद्घ कल उझानी कोतवाली में गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। 
 
उन्होंने बताया कि पुलिस को दी गई तहरीर में विपर्णा ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। चूंकि साधना कई मामलों में पूर्व विधायक योगेंद्र सागर के खिलाफ पैरवी कर रही थीं इसलिए विधायक उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते थे। उल्लेखनीय है कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में जिरौलिया फाटक के नजदीक 2 दिन पूôर्व शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की स्कूटी और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी, जिससे साधना शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और अस्पताल लाते समय उनकी मृत्यु हो गई थी। योगेंद्र सागर और उनके भाई तेजेंद्र सागर बिल्सी में छात्रा ज्योति शर्मा अपहरण और बलात्कार कांड में आरोपी हैं। साधना शुरू से ही इस मुकदमे की पैरवी कर रही थीं। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!