चौथे चरण के चुनाव में 189 करोड़पति, 116 दागी उम्मीदवार मैदान में

Edited By ,Updated: 19 Feb, 2017 12:11 PM

the fourth stage in the choice of 189 millionaires  116 tainted candidates

उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के विधानसभा चुनावों के दौरान 189 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 116 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।

नई दिल्ली\लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के विधानसभा चुनावों के दौरान 189 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 116 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।

98 राजनीतिक दलों के 680 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण
उत्तर प्रदेश इलैक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (ए.डी.आर.) ने चौथे चरण के लिए 98 राजनीतिक दलों के 680 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया। इसमें 6 राष्ट्रीय दल, 5 प्रांतीय दल के अलावा 87 गैर-मान्यता प्राप्त दलों के अलावा 200 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘680 उम्मीदवारों में से 189 करोड़पति हैं। बसपा के 53 में से 45 उम्मीदवार करोड़पति हैं, भाजपा के 48 में से 36 उम्मीदवार, सपा के 33 में से 26, कांग्रेस के 25 में से 17, रालोद के 39 में से 6 और 200 निर्दलीय में से 25 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

680 उम्मीदवारों में से 116 के खिलाफ आपराधिक मामलें
उप्र चुनाव के चौथे चरण में लड़ रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति एक करोड़ 90 लाख रुपए है। ए.डी.आर. ने कहा कि 680 उम्मीदवारों में से 116 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। 95 उम्मीदवारों ने हलफनामे में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है। ए.डी.आर. ने कहा कि भाजपा के 19, बसपा के 12, रालोद के 9, सपा के 13, कांग्रेस के 8 और 24 निर्दलीय उम्मीदवारों ने हलफनामे में आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!