बसपा से निकाले गये नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बनाया ‘राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा’

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 May, 2017 07:26 PM

lucknow  nasimuddin siddiqui  national bahujan morcha

बहुजन समाज पार्टी से निष्काषित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज ‘राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा’ संगठन बनाने की घोषणा की है। इसके संयोजक नसीमुद्दीन ही होंगे।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से निष्काषित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज ‘राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा’ संगठन बनाने की घोषणा की है। इसके संयोजक नसीमुद्दीन ही होंगे। 

यहां आज जारी एक बयान में कहा गया कि सिद्दीकी और उनके समर्थकों ने आज एक बैठक के बाद कहा, ‘‘राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा समाज को एक नया राजनीतिक विकल्प देने का काम करेगा। यह मोर्चा समाज में सदभाव, भाईचारा तथा सभी वर्गो को राजनीतिक, सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करेंगा।’’

मोर्च में सह संयोजक के रूप में ब्रह्म स्वरूप सागर, आेपी सिंह तथा अच्छे लाल निषाद को शामिल किया गया है। मोर्चे के संयोजक और सह संयोजक को इस संगठन द्वारा अधिकृत किया गया है कि संगठन को प्रत्येक स्तर पर विस्तारित करने के लिये तैयार कर शीघ्र ही जनसंपर्क अभियान शुरू करेगा तथा हर स्तर पर मोर्चा के सदस्य व पदाधिकारी बनाये जाये। सह संयोजक सिंह ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के बहुत से नेता कार्यकर्ता जल्द ही मोर्चा से जुड़ेंगे और संगठन को विस्तार देने का काम जल्द शुरू किया जायेगा।

गौरतलब है कि बसपा के मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले नसीमुद्दीन को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 10 मई को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था। पार्टी से निकाले जाने के बाद नसीम ने घोषणा की कि वह एेसे आडियो टेप जारी करेंगे जिसमें मायावती उनसे पैसे की मांग कर रही है।  उन्होंने एेसे 150 से अधिक आडियो टेप होने का दावा किया और मीडिया को कुछ एेसे टेप भी सुनाये जिसमें कथित तौर पर मायावती द्वारा उनसे पैसे मांगने की बात कही गयी थी।

नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया था कि मायावती की गलत नीतियों की वजह से बसपा ने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। यहीं नही पार्टी की 2017 में विधानसभा चुनाव में हुई जबरदस्त हार भी पार्टी की नीतियों की वजह से हुई थी।  उन्होंने निकाले जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मायावती पर आरोप लगाया था कि मायावती सवर्ण जाति, पिछड़ी जाति और मुस्लिमों के खिलाफ गलत अभद्र भाषा का प्रयोग करती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!