मोदी सरकार पर अखिलेश का तीखा कटाक्ष, कहा-‘अच्छे दिन’ के नाम पर हाथ में झाडू पकड़ा दिया

Edited By ,Updated: 24 Jan, 2017 02:37 PM

good day in the name has caught up sweep akhilesh

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी आगाज किया है। आज यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी आगाज किया है। आज यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ केंद्र सरकार ने ‘अच्छे दिन’ के नाम पर लोगों के हाथों में झाडू पकड़ा दिया।’’ इतना ही नहीं योगा भी करा दिया और कुछ नहीं किया। साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादियों की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। 

नोटबंदी से जा चुकी है कई लोगों की जान
अखिलेश ने नोटबंदी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस काम से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। बैंक की लाईन में लगे कई लोगों की जान जा चुकी है। नोटबंदी से अगर किसी को सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है तो वह जनता को हुई है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्याक्ति का लेन देन काला होता है नोट नहीं। लेकिन केंद्र सरकार ने नोटबंदी करके आम जनता की हालात खराब कर दी। 

और क्या कहा मुख्यमंत्री ने-
-नेताजी का घोषणा पत्र लागू किया गया।
-घोषणा पत्र की तमाम बातें लागू की।
-केंद्र सरकार ने हाथ में झाडू पकड़ा दिया।
-जनता ने साईकिल को जिताने का मन बना लिया है।
-प्रदेश में हर जगह 108 एंबुलेंस पहुंची।
-सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों ने की अपील।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!