AMU छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए मशकूर उस्मानी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Dec, 2017 12:49 PM

mashakur usmani elected president of amu student wing

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर मशकूर अहमद उस्मानी अध्यक्ष चुने गए। एएमयू छात्रसंघ चुनाव के लिए कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए थे और नतीजे देर रात घोषित किए गए।

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर मशकूर अहमद उस्मानी अध्यक्ष चुने गए। एएमयू छात्रसंघ चुनाव के लिए कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए थे और नतीजे देर रात घोषित किए गए।

उपाध्यक्ष के लिए सज्जाद सुब्हान राथर और सचिव पद पर मोहम्मद फहद को जीत हासिल हुई है। अध्यक्ष पद पर बीडीएस के छात्र मशकूर अहमद उस्मानी को 9071 वोट मिले जबकि बीएएलएलबी छात्र अजय सिंह 2353 और शोध के छात्र अबू बकर को 2192 मत मिले हैं। अध्यक्ष ने 6731 वोटों से, उपाध्यक्ष ने 3000 वोटों से तथा सचिव 358 वोटों से ये चुनाव जीते। उपाध्यक्ष पद पर 6 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था जिसमें फैसल नदीम को 1258, वसील के. को 462, राव फराज वारिस को 1621,विक्रांत जौहरी को 1935, सज्जाद सुभान राथर को 5711 और एजाज अहमद को 2605 वोट मिले हैं।

वहीं सचिव पद पर सैयद आतिफ वासफी को 1871, मो. फहद को 4008, अदनान आमिर को 3664, यासिर अली खान 3153 तथा इमरान खान को 893 वोट मिले हैं। छात्रसंघ चुनाव में 10 कैबिनेट सदस्य चुने गए जिसमें 2 सीटों पर छात्राओं और बाकी 8 सीटों पर छात्रों ने जीत दर्ज की है। चुनाव में 3 छात्राओं सहित कुल 33 प्रत्याशी मैदान में थे। कैबिनेट सदस्य के रूप में मोहम्मद शाहबाज शफीक, फरहान जुबेरी, सैयद मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद नदीम, जोहैब अहमद, जैद शेरवानी, मोहम्मद नजमुससाकिब, मतीन अशरफ, नबीला जहरा तथा समरीन फरहा चुनी गईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!