आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वरोजगार हेतु 27 लोगों को 112.50 लाख का ऋण वितरण

Edited By Nitika,Updated: 13 Jun, 2022 02:45 PM

loan distribution of 112 50 lakhs to 27 people for self employment

उत्तराखंड के नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि. के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक द्वारा 27 लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चेक वितरित किए गए।

 

नैनीताल(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि. के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक द्वारा 27 लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चेक वितरित किए गए।
PunjabKesari
आजादी के 75 वर्ष को भारत के समृद्ध पूंजी बाजार के उत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में बैंक में आयोजित कार्यक्रम में बैंक में स्वरोजगार के लिए आवेदन किए लाभार्थियों को उनके व्यवसाय हेतु बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी जी द्वारा चेक वितरित किए गए, जिसमें मुख्य रूप से पशुपालन, दुकान, व्यवसायिक वाहन, मुखयमंत्री स्वरोजगार हेतु ऋण, बेक्ररी, जेएलसी, महिला समूह हेतु ऋण दिया गया।
PunjabKesari
इस मौके पर बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के माध्यम से अधिकांश ऋण कृषि, क़ृषि आधारित व्यवसाय, स्वरोजगार ऋण जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार एमएसवाई, स्वरोजगार नैनो, पीएम सुनिधि, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, होम स्टे, एमआरएलएम, जेएलजी, साथ ही पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुए मुख्य मंत्री मोटर साइकिल योजना, सौर ऊर्जा मे रोजगार की सम्भावनाओं हेतु सौर स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है, जिससे शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जनपद मे सबसे अधिक महिला समूह नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव  बैंक से जुड़े है, जिन्हें विभिन्न योजनाओं मे ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही महिला समूहों के डिस्प्ले हेतु बैंक जल्द ही एक स्थान प्रदान करवाएगा ताकि महिलाएं अपने उत्पाद ग्राहकों तक आसानी से उपलब्ध करवा सकेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि इस अवसर पर रोहित बृजपाल, भुवन चंद्र पढ़ालिया,जोगेंद्र सिंह, राकेश जोशी, दिलीप सिंह गोरिया, ममता पाण्डेय, वंदन नीमा खोलिया, पुष्पा बिष्ट के साथ मां वैष्णवी ग्रुप व अन्य ऋणी उपस्थित रहे। सभी ने स्वरोजगार से जोड़ने पर बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!