लोकसभा चुनावः 2 पूर्व CM में जुबानी जंग शुरू, निचली भाषा का प्रयोग कर एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

Edited By Nitika,Updated: 31 Mar, 2019 01:55 PM

allegations started between 2 former cm

उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही चुनावी माहौल काफी गरमा गया है। इसके साथ ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर निचले स्तर की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच इन दिनों जुबानी जंग तेज हो गई है।

देहरादूनः उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही चुनावी माहौल काफी गरमा गया है। इसके साथ ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर निचले स्तर की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच इन दिनों जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर पलटवार किया है।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल लोकसभा सीट से प्रत्याशी हरीश रावत को भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने झुंड से अलग रहने वाला कटखना बंदर बताया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत से मुझे कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, मैं इंसान हूं और मेरे 2 पैर हैं तो मैं उड़ कैसे सकता हूं। कोश्यारी ने कहा कि 23 मई के बाद हरीश रावत चलने लायक भी नहीं रहेंगे।

वहीं हरीश रावत ने कोश्यारी को खेत में उगी हुई फसल को चौपटा करने वाली बैल की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि कोश्यारी मेरे बड़े भाई हैं, वह चाहे जिस उपाधि से मुझे संबोधित करें लेकिन रावण की लंका को भी अकले वानर ने जलाकर राख कर दिया था। हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने पहाड़ के सभी फलों का स्वाद चखा है, जिससे वह और अधिक ऊर्जा के साथ पीएम मोदी और उनके समर्थकों के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि कोश्यारी ने इस बार नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसी के चलते उनके स्थान पर पार्टी ने भाजपा प्रदे अध्यक्ष अजय भट्ट को मैदान में उतारा था। गौरतलब है कि इससे पहले भी कोश्यारी ने हरीश रावत को उनके समर्थकों द्वारा पुकारे जाने वाले नाम हरदा की जगह पर हारदा कहकर उनका मजाक उड़ाया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!