अनोखी शादी: वट वृक्ष बना दूल्हा और नीम बनी दुल्हन, ढोल की थाप पर जमकर थिरके बाराती बने सांसद-विधायक

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Jul, 2023 04:08 PM

unique wedding banyan tree became the groom and neem became the bride

यूं तो आपने कई बाराते देखी भी होंगी और उन बारातों में बाराती बनकर शामिल भी हुए होंगे लेकिन आज हम आपको एक अनोखी बारात दिखाने जा रहे हैं जो कि किसी इंसान की नहीं बल्कि 2 पौधों की थी। इस अनोखी बारात में दूल्हा-दुल्हन पौधे बने और इस बारात में बाराती...

Meerut News, (आदिल रहमान): यूं तो आपने कई बाराते देखी भी होंगी और उन बारातों में बाराती बनकर शामिल भी हुए होंगे लेकिन आज हम आपको एक अनोखी बारात दिखाने जा रहे हैं जो कि किसी इंसान की नहीं बल्कि 2 पौधों की थी। इस अनोखी बारात में दूल्हा-दुल्हन पौधे बने और इस बारात में बाराती बनकर सांसद, विधायक से लेकर अधिकारी तक शामिल हुए।
PunjabKesari
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद वृक्षारोपण का कार्य सभी जिलों में किया जा रहा है। इसी क्रम में मेरठ में भी वृक्षारोपण के कार्यों को अनोखे तरीके से अंजाम दिया गया। इस खास तरीके के कार्यक्रम में बाकायदा 2 पौधों की शादी कराई गई जिसमें वट वृक्ष को दूल्हा बनाया गया जबकि नीम के पौधे को दुल्हन बनाया गया। बाकायदा ढोल नगाड़ों की थाप पर यह बारात निकाली गई। खास बात यह रही कि इस बारात में शामिल हुए सांसद भी बाराती बनकर ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए दिखाई दिए।
PunjabKesari
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह ढोल की थाप पर मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद राजेंद्र अग्रवाल थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ ही खड़े हुए इस बारात में शामिल होने वाले बाराती बाकायदा पैसे लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
वहीं डीएफओ मेरठ का कहना है कि इस अनोखे कार्यक्रम के जरिए लोगों में वृक्षारोपण का उत्साह बढ़ाना ही उनका मकसद है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि लोग इस अनोखे कार्यक्रम में शामिल होकर वृक्षारोपण के कार्य को करेंगे। साथ ही इस अनोखी बारात में बाराती बने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि इस अनोखे कार्यक्रम के आयोजन से मेरठ में 27 लाख पौधों के लक्ष्य को आराम से पूरा किया जाएगा और मौजूदा दौर में पर्यावरण के लिए ऐसे कार्य जरूरी है जिससे धरती को हरा भरा किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!