mahakumb

वृद्ध महिला ने तहसीलदार के पैर छूकर न्याय की लगाई गुहार, रो-रोकर की दबंगों की शिकायत

Edited By Imran,Updated: 01 Mar, 2025 05:28 PM

the old woman touched the tehsildar s feet and pleaded for justice

जनता की शिकायत सुनने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है। संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के बाद भी आम जनता को शिकायतों के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।

फर्रूखाबाद ( दिलीप कटियार ):  जनता की शिकायत सुनने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है। संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के बाद भी आम जनता को शिकायतों के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। 
PunjabKesari
पीड़िता के हाथ से ज्वलनशील पदार्थ छीनता हुआ सिपाही 


फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ ऑफिसर्स क्लब आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब एक महिला दबंगों से आहत पेट्रोल लेकर शिकायत करने पहुंच गयी। महिला ने तहसीदार के सामने रो-रोकर बताया कि दबंग अपनी  दबंगई के बल पर सरसो की फसल को नहीं काटने दे रहे। दबंगों नेउसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित वृद्ध महिला बार बार  सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे के पैर छूकर न्याय की गुहार लगा रही थी।
PunjabKesari
महिला ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली  स्थित उसकी कृषि भूमि है जिसकी उसे पर सरसों और गेहूं की फसल लगाई थी। सरसों की फसल लगभग तैयार हो चुकी है। जिसकी चोरी चुपके रणवीर यादव पुत्र हरपाल यादव निवासी सिविल लाइन व इनके साझेदारी जय सिंह निवासी कर्बला फतेहगढ़ ,गणेश निवासी कर्बला और शांति देवी पत्नी कलेक्टर तथा उनके दो लड़कियां निवासी सिविल लाइन ने सरसो की फसल को काट लिया जो की खेत में पड़ी हुई है।  

पैर छूकर लगाई मदद की गुहार
प्रार्थी को दबंग लोग फसल उठाने नहीं दे रहे हैं और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे। जिससे आहत हो कर उर्मिला दे पत्नी अमर नाथ निवासी नवदिया  संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गयी और पेट्रोल की बोतल निकल ली। जिससे वह मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। महिला 15 दिनों से तहसील से लेकर कोतवाली , चौकी तक के चक्कर लगा रही थी लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही थी। शोर सुनकर कर जब सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे बहार आई तो ,पीड़ित वृद्ध महिला बार बार सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे के पैर छूकर न्याय की गुहार लगाने लगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!