सॉल्वर गैंग ने नकल के लिए अपनाया अजीब तरीका, पूरे शरीर पर वायरिंग कर लगा दिया ट्रांसमीटर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Dec, 2018 03:32 PM

solver gang adopted the strange method for copying

प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकना सरकारी एजेंसियों के लिए चुनौती बन गया है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के मामले में माफिया सरकारी एजेंसियों से कई कदम आगे साबित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जा रही....

मथुरा: प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकना सरकारी एजेंसियों के लिए चुनौती बन गया है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के मामले में माफिया सरकारी एजेंसियों से कई कदम आगे साबित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जा रही ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंधमारी कर दी।

एमएनटी इंटर कॉलेज में एक अभ्यर्थी कान में मक्खी के आकार का ब्लुटुथ लगाकर नकल करते हुए पकड़ा गया। सॉल्वर गैंग ने ही यह ट्रांसमीटर फिट किया था।उसके शरीर पर वायरिंग की गई थी। सचल दल ने आरोपी महावन निवासी कृष्णकांत को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस परीक्षा के लिए मथुरा में 14 सेंटर बनाए गए हैं। 22 और 23 दिसंबर को परीक्षा कराई जा रही थी।

वहीं आईटी एक्ट एवं उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में राजू पुत्र अमर सिंह निवासी गहरा निवासी थाना राया, अमर पुत्र जसवंत निवासी जसौली थाना मांट को गिरफ्तार किया गया है। कृष्णकांत के कब्जे से पुलिस ने एक डिवाइस, एक मोबाइल और कान में लगाने वाला एक रिसीवर बरामद किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!