कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले-भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Feb, 2024 10:35 AM

rahul gandhi says congress leader rahul gandhi said

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलित, गरीब, पिछड़ों की आ...

लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलित, गरीब, पिछड़ों की आवाज को दबाकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे श्री गांधी ने कहा कि देश में दलित, पिछड़े, आदिवासी 24 घंटे दबाए जाते हैं, उन्हें धमकाया जाता है और उनके रास्ते बंद किए जाते हैं। हिंदुस्तान की 200 बड़ी कंपनियों के मालिकों और मैनेजमेंट में एक भी ओबीसी, दलित, आदिवासी वर्ग के लोग नहीं हैं। देश के 50 प्रतिशत पिछड़े, 20 प्रतिशत दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासियों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नही है। 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकारी नौकरी की भर्तियों में पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पढ़ाई में लाखों रुपये खर्च करने के बाद जब बच्चे परीक्षा देते हैं तो पेपर लीक हो जाता है। युवा पैसा खर्च कर पढ़ाई करते हैं, लेकिन जब परीक्षा का समय आता है तो एक प्रतिशत लोग पहले ही पेपर चोरी कर लेते हैं। उत्तर प्रदेश में हर जगह बेरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक के पोस्टर मिलते हैं। हमारी सरकार आयेगी तो पेपरलीक वालों पर ऐसी कार्यवाही होगी कि याद करेंगें । अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर को ना पेंशन मिलेगी और ना शहीद का दर्जा मिलेगा। चार साल बाद अग्निवीर को निकाल दिया जाएगा।        

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा ‘‘ जातिगत जनगणना क्रांतिकारी कदम है। हमने अपने मेनिफेस्टो में जातिगत जनगणना को डाला है, हमारी सरकार आते ही जातीय जनगणना को लागू करेंगें, इससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके हाथों में कितना धन है। जाति जनगणना नहीं होने तक ओबीसी, दलित और आदिवासियों को पोस्टर लेकर सड़कों पर भटकना पड़ेगा। देश के ओबीसी-दलितों और आदिवासियों को अपना हक़ लेना है। हक लेने का पहला कदम जाति जनगणना है। कांग्रेस पाटर्ी ने अपने घोषणा पत्र में जाति जनगणना को पहले नंबर पर रखा है।''       

उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से यहाँ किसी यहां छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए, ये सब भाजपा मोदी सरकार द्वारा जानबूझकर किया गया, इससे सिफर् मोदी के उद्योगपति मित्रों को फायदा हुआ। श्री मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं एक अरबपति वाला और एक ग़रीबों का हिंदुस्तान। ये अन्याय है ना कि अरबपति भी उतना टैक्स दे रहा है, जितना हिंदुस्तान का सबसे ग़रीब दे रहा है। तो इसलिए ‘भारत जोड़ो यात्रा' में हमने ‘न्याय' शब्द जोड़ दिया। लखनऊ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे, राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी संचार विभाग जयराम रमेश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर श्रीमती आराधना मिश्रा मोना , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सत्यनारायण पटेल, राजेश तिवारी, अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र, अखिलेश प्रताप सिंह, यूपी लोकसभा/भारत जोड़ो न्याय यात्रा मीडिया प्रभारी अभय दुबे पी. एल पुनिया, योगेंद्र यादव, सांसद राजीव शुक्ला आदि शामिल हुये।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!