'कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल से नहीं निकल सकती', विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Edited By Harman Kaur,Updated: 09 Apr, 2024 05:00 PM

pm modi lashed out at the opposition

पीलीभीत: कांग्रेस समेत समूचे इंडिया समूह पर महिलाओं और सिखों के अपमान का आरोप लगाते हु्ए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस......

पीलीभीत: कांग्रेस समेत समूचे इंडिया समूह पर महिलाओं और सिखों के अपमान का आरोप लगाते हु्ए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती। पीएम मोदी ने जहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘‘ आज नवरात्रि के पहले दिन मैं देश को ये याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने नारी शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। आज देश में जिस नारी शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात ये कांग्रेस के नेता कर रहे हैं।''
PunjabKesari
'भाजपा सरकार ने लंगर की वस्तुओं में से जीएसटी हटाया'
उन्होंने कहा ‘‘ समाजवादी पाटर्ी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उस कांग्रेस ने 1984 में हमारे सिख साथियों के साथ क्या किया था, वो कोई भूल नहीं सकता। ये भाजपा है, जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है, उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है। हम अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को पूरी श्रद्धा से भारत लाए। भाजपा सरकार के प्रयास से करतारपुर कॉरिडोर के जरिये लाखों श्रद्धालु आज करतारपुर साहिब जाकर मत्था टेक कर गुरु साहिब का आशीर्वाद ले रहे है। भाजपा सरकार ने लंगर की वस्तुओं में से जीएसटी हटाया। वीर बाल दिवस मना कर साहिबजादों के शौर्य को सम्मान दिया। भाजपा गुरुनानक देव जी, गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को दुनिया भर में धूमधाम से मनाती है।'' पीएम मोदी ने कहा ‘‘ मेरे जीवन का हर पल, हर क्षण जनसेवा और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी सही मिलते हैं। इसी का नतीजा है कि आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं।''
PunjabKesari
'पीलीभीत के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है....'
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है। कई चीनी मिलें खुली हैं, कई का विस्तार हुआ है और ये काम लगातार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले दिन से ही गन्ना किसानों की मुसीबतें दूर करने के लिए अनेक कदम उठाएं हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपये गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा रुपये योगी सरकार सात साल में गन्ना किसानों को दे चुकी है। देश में एथेनॉल बलेंडिंग को लेकर जो बड़ा अभियान चल रहा है, उससे पीलीभीत के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि पीलीभीत से टनकपुर तक रेलवे के ब्रॉड गेज होने से एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगी है। धनारा घाट पर 250 करोड़ की लागत से पुल बनाने का काम भी शुरू होने वाला है। इससे शारदा नदी के किनारे रह रहे हजारों लोगों को आसानी होगी। ये सभी सुविधाएं किसानों और नौजवानों के लिए नये अवसर लेकर आ रही है। पुरानी सरकारों के दौरान जो उद्योग यहां बंद पड़ गये थे, उनको भी इससे नयी ऊर्जा मिलेगी।
PunjabKesari
तुष्टिकरण के दबाव में ही कांग्रेस और समाजवादी पाटर्ी सीएए का विरोध कर रही है: PM मोदी
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है वो कांग्रेस का नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है। तुष्टिकरण के दबाव में ही कांग्रेस और समाजवादी पाटर्ी सीएए का विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता स्व. कल्याण सिंह ने राम मंदिर के लिए अपना जीवन और सरकार समर्पित कर दी। देश के हर परिवार ने अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार योगदान दिया, लेकिन इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है। अयोध्या में राम मंदिर न बने इसके लिए कांग्रेस ने लाख कोशिश की, लेकिन जब देश की जनता ने पाई-पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया और जब मंदिर वालों ने आपके सारे गुनाह माफ करके प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया। वहीं आपने (कांग्रेस) आमंत्रण को ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया और जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन को देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!