पीलीभीतः कूड़े के ढेर में बीत रही लोगों की जिंदगी, मूलभूत सुविधाओं से वंचित ये इलाका

Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Sep, 2022 04:34 PM

pilibhit people s life is passing in the garbage heap

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक ऐसा इलाका है। यहां पर लोगों की समस्याओं का ढेर लगा हुआ है, लेकिन उनकी इन समस्याओं को सुनने वाला कोई भी नहीं है। दरअसल, यह इलाका शहर के सेट नौगवां...

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक ऐसा इलाका है। यहां पर लोगों की समस्याओं का ढेर लगा हुआ है, लेकिन उनकी इन समस्याओं को सुनने वाला कोई भी नहीं है। दरअसल, यह इलाका शहर के सेट नौगवां पकड़िया है। यहां पर लोग अपनी समस्याओं को लेकर बहुत परेशान है, लोग यहां कूड़े के ढेर में रह रहे है। सड़के टूटी हुई है। जिससे लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है।  

बता दें कि शहर के सेट नौगवां पकड़िया 3.5 हजार आबादी वाला इलाका है। सन 2019 में ही नगर पंचायत का दर्जा मिला है और आज तक यहां कोई जनप्रतिनिधि नहीं चुना गया है। नौगवां पकड़िया इलाके के कामकाज हाल फिलहाल पीलीभीत की नगर पालिका के जरिए ही किए जाते है। ऐसे में पालिका की अनदेखी के चलते इस इलाके के हाल और बदहाल हो गए हैं। इलाके के हालात को इसी से समझा जा सकता है कि नौगवां के अस्थाई और निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है।

कचरे की बदबू कारण हुआ लोगों का बुरा हाल
इस इलाके के रहने वाले एक युवक ने बताया कि पिछले 2 साल से इस इलाके के निवासी ऐसी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं। कई बार हालात को सुधारने के लिए शिकायत की गई, लेकिन आज तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। नौगवां पकड़िया निवासी आशीष शर्मा बताते हैं कि उनके घर से कुछ दूरी पर मुख्य हाईवे पर कचरे का ढेर लगा दिया गया है। जिसकी बदबू उनके घर तक आती है। कचरे की बदबू के चलते परिवार का खाना-पीना और सांस लेना दुश्वार हो गया है। इसको लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

नगर पंचायत को मिलेगा अपना पहला चेयरमैन
नौगवां पकड़िया को मार्च 2019 में नगर पंचायत का दर्जा मिल गया था। लेकिन अब तक चेयरमैन व सभासद के लिए चुनाव नहीं हुए। आगामी चुनावों में नौगवां पकड़िया नगर पंचायत को अपना पहला चेयरमैन मिलेगा। इसके लिए परिसीमन कर लिया गया है। इस नई नगर पंचायत में कुल 14 वॉर्ड होंगे। वहीं कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 18 है। चुनाव के बाद इस इलाके के हाल सुधरेंगे या नहीं ये तो समय ही तय करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!