ज्ञान अर्जन की यात्रा का कभी अंत नहीं : नाईक

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Oct, 2018 12:32 PM

never ending journey of knowledge acquisition naik

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने मंगलवार को छात्रों को अद्यतन ज्ञान से परिपूर्ण रखने की नसीहत देते हुये कहा कि ज्ञान प्राप्त करने की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती है एवं प्रमाणिकता और पारदर्शिता से असफलता को सफलता में बदला जा सकता है...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने मंगलवार को छात्रों को अद्यतन ज्ञान से परिपूर्ण रखने की नसीहत देते हुये कहा कि ज्ञान प्राप्त करने की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती है एवं प्रमाणिकता और पारदर्शिता से असफलता को सफलता में बदला जा सकता है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के 61वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये श्री नाईक ने कहा कि असफलता से परेशान न हों बल्कि ङ्क्षचतन करके फिर से सफलता प्राप्त करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में‘शार्टकट’से सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती।  राज्यपाल ने छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय में कुल 31,793 उपाधियाँ प्रदान की गयी हैं जिनमें 11,416 छात्र एवं 20,377 छात्राएं हैं अर्थात् कुल उपाधियों का 64 प्रतिशत लड़कियों एवं 36 प्रतिशत लड़कों ने उपाधियाँ प्राप्त की हैं। इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 192 पदकों में से 149 पदक अर्थात 78 प्रतिशत पदक छात्राओं ने प्राप्त किये हैं जबकि मात्र 43 पदक अर्थात् 22 प्रतिशत पदक छात्रों ने अर्जित किये हैं।  

उन्होंने कहा कि इस शैक्षिक सत्र में अब तक सम्पन्न 16 विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में 7.67 लाख उपाधियाँ प्रदान की जा चुकी हैं जिनमें 4.32 लाख उपाधियाँ अर्थात् 56 प्रतिशत उपाधियाँ छात्राओं को मिली हैं। अब तक वितरित किये गये 923 पदकों में छात्राओं को 590 अर्थात् 64 प्रतिशत पदक प्राप्त हुये हैं। यह समाज को सुख एवं समाधान देने वाला है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!