मायावती ने फिर दोहराई लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात, कहा- अफवाहों से रहे सावधान

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Feb, 2024 12:01 PM

mayawati again reiterated her talk of contesting lok sabha elections alone

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.....

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अफवाहों से सावधान रहने को कहा।
PunjabKesari

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर रही है। बार-बार घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन को लेकर अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बसपा के बिना कुछ पार्टियों की यहां सही से दाल नहीं गलने वाली, जबकि बसपा के लिए अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।''उन्होंने कहा, ‘‘ अतः सर्वसमाज खासकर गरीब, शोषित और उपेक्षितों के हित तथा कल्याण के लिए बसपा का यह फैसला अटल है कि हमारी पार्टी देशभर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे खुद के बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। लोग अफवाहों से सावधान रहें। ''
PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
PM Modi ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास, बोले- एक और पवित्र धाम की नींव रखी गई
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभल के कल्कि धाम पहुंचे। जहां सीएम योगी और पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कल्कि धाम में पूजा कर मंदिर का शिलान्यास किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी गई है। भव्य कल्कि धाम का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज मुझे मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मिला। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे। मंदिर में 10 स्वरूप होंगे और एक ही दिन सबकी स्थापना होगी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!