गौरक्षक आसिफ भारती की सरेराह गोली मारकर हत्या, भाई की हत्या के बाद खाई थी गौरक्षा की कसम

Edited By Ajay kumar,Updated: 09 Jul, 2023 07:59 AM

cow protector asif bharti shot dead

लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र के भूमिया पुल पर हत्यारों ने गौरक्षक आसिफ भारती की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। आसिफ गौरक्षक दिलशाद भारती का छोटा भाई था, दिलशाद की भी 2015 में गोली मारकर हत्या की गई थी। दिलशाद की हत्या के बाद आसिफ ने गौरक्षा की कसम खाई थी।

मेरठः  लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र के भूमिया पुल पर हत्यारों ने गौरक्षक आसिफ भारती की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। आसिफ गौरक्षक दिलशाद भारती का छोटा भाई था, दिलशाद की भी 2015 में गोली मारकर हत्या की गई थी। दिलशाद की हत्या के बाद आसिफ ने गौरक्षा की कसम खाई थी।

PunjabKesari

स्कूटी से जा रहे आसिफ पर पीछे से बरसाईं गईं ताबड़तोड़ गोलियां
शनिवार शाम घटना उस समय हुई जब गौरक्षक दल का सदस्य आसिफ पुत्र शकील अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान हत्यारों ने पीछा कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगते ही आसिफ स्कूटी सहित जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े आसिफ को अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया कि आसिफ एक माह पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था, उसको दो युवकों के द्वारा गोली मारी गई है।

Cow protector Asif Murder :  elder brother for protesting against cow slaughter, now younger brother shot dead


पुरानी रंजिश में मारी गई गोली, आरोपी परवेज व उसके साथी बताए जा रहेः पुलिस
पुलिस के अनुसार आरोपी परवेज व उसके साथी बताए जा रहे हैं। पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है। गोकशी के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले दिलशाद भारती की गो तस्करों द्वारा 27 जून 2015 को गोली मारकर हत्या की गई थी। भाई की हत्या के बाद छोटे भाई आसिफ ने गौरक्षा की कसम खाते हुए कहा था कि हम मुसलमान हैं, लेकिन गोरक्षा करना हमारा धर्म है। मेरे भाई ने गोरक्षा करते-करते अपनी जान दे दी। गोवंश को बचाना उसने अपना मकसद बना लिया था। इसीलिए उसने शादी भी नहीं की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!