CM योगी के प्रमुख सचिव पर लगा यह गंभीर आरोप, राज्यपाल ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Jun, 2018 09:01 AM

cm yogi s principal secretary felt serious allegation of fraud

एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल के खिलाफ पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई बढ़ाए जाने को लेकर 25 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल राम नाइक से शिकायत की थी।

सहारनपुर/लखनऊ: एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल के खिलाफ पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई बढ़ाए जाने को लेकर 25 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल राम नाइक से शिकायत की थी।
PunjabKesari
इस गंभीर आरोप पर राज्यपाल ने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 30 अप्रैल को पत्र भेजा था। पत्र में राज्यपाल की तरफ से कहा गया है कि लखनऊ के इंदिरानगर में रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने 18 अप्रैल को ई-मेल भेजकर बताया कि उसके द्वारा हरदोई के संडीला में रैसो गांव में एस्सार ऑयल लि. द्वारा स्वीकृत पेट्रोल पंप लगाया जाना है। पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने प्रत्यावेदन दिया है जो प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री एसपी गोयल के स्तर पर लंबित है।

अभिषेक गुप्ता का आरोप है कि पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाए जाने के लिए प्रमुख सचिव एसपी गोयल की तरफ से 25 लाख रुपए की मांग की जा रही है तथा उक्त राशि रिश्वत में न दिए जाने के कारण प्रमुख सचिव उसके प्रत्यावेदन पर निर्णय नहीं ले रहे हैं। इस कारण पैट्रोल पंप की स्थापना नहीं हो पा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!