मेरठ में बोले योगी आदित्यनाथ, कहा- आखिरकार उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ माफिया राज

Edited By Harman Kaur,Updated: 05 May, 2023 05:25 PM

cm said in meerut said mafia rule finally ended in up

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आखिरकार प्रदेश में माफिया राज का खात्मा हो गया है और अब विकास की बात होती है....

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि आखिरकार प्रदेश में माफिया राज का खात्मा हो गया है और अब विकास की बात होती है। जिमखाना मैदान में भाजपा के मेयर प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में माफिया राज कायम था, साथ ही हालात ऐसे रहते थे कि जगह-जगह कर्फ्यू लगता था।

PunjabKesari

'हर क्षेत्र में चाहे वह सड़के हों यह कुछ और हर तरफ विकास ही विकास हो रहा है'
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद ने सोतीगंज की कालिख से मेरठ को बदनामी के कगार पर पहुंचा दिया था, लेकिन उनकी सरकार ने उस कलंक को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि सपा, आरएलडी अवसरवादी, अराजकतावादी, अराजकता की जड़ हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश से माफिया राज खत्म हो चुका है और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक कहीं कर्फ्यू नहीं लगा है और कानून का राज कायम हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के तमाम सरकारी योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी को भी उसके हक से वंचित नहीं किया जा रहा है। हर क्षेत्र में चाहे वह सड़के हों यह कुछ और हर तरफ विकास ही विकास हो रहा है।    

PunjabKesari  

निकाय चुनावों में पूरे प्रदेश हर जगह भाजपा ही जीतेगी- CM योगी
CM योगी ने इस मौके पर मेरठ नगर निगम के भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार हरिकांत अहलूवालिया को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आपका वोट क्रांति को जन्म देगा जो राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की क्रांति होगी। निकाय चुनावों में पूरे प्रदेश हर जगह भाजपा ही जितेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रथम चरण में भी भाजपा को भारी फायदा पहुंचाने के संकेत मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से यहां पुलिस लाइन पहुंचे थे और फिर कार से जिमखाना मैदान पहुंच कर जनसभा को संबोधित किया। बाद में वह बुलंदशहर के लिए प्रस्थान कर गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!