मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास का बड़ा फैसल,  22 जनवरी को भक्तों को मुफ्त में नौका यात्रा कराएंगे नाविक

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jan, 2024 03:22 PM

big decision of maa ganga nishad raj seva trust sailors will provide

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वाराणसी के नाविक समाज ने गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नि:शुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है। ‘मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास' के संगठन...

Varanasi News: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वाराणसी के नाविक समाज ने गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नि:शुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है। ‘मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास' के संगठन मंत्री शम्भू साहनी  ने  बताया ,‘‘ निषाद समाज का प्रभु श्री राम से अटूट रिश्ता रहा है। वन गमन के समय निषाद राज ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता को अपनी नाव से बिना शुल्क लिए नदी पार करायी थी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नाविक समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को बनारस के सभी 84 घाट पर गंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मुफ्त नाव सेवा प्रदान की जाएगी। साहनी ने बताया कि 22 जनवरी को ही दिन में बनारस के राजघाट से निषादराज घाट तक भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी के नाम से एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: अयोध्या घूमने में नहीं होगी परेशानी, 31 भाषाओं में बनेगा अयोध्या का टूरिस्ट गाइड ऐप

31 भाषाओं में बनेगा अयोध्या का टूरिस्ट गाइड ऐप, हिंदी, अरबी, चीनी, फ्रेंच, अंग्रेजी में मिलेगी मदद, ऐप में अयोध्या नगरी की होगी पूरी जानकारी, अयोध्या के प्रमुख स्थलों का होगा ऐप में विवरण, परिवहन के साधनों के बारे में भी होगी जानकारी, पार्किंग स्थल, मल्टी लेवल पार्किंग की होगी जानकारी, अयोध्या के ठहराव स्थलों के बारे में भी होगी जानकारी, रेलवे-बस-विमान की सेवाओं के साथ होगी सूचनाएं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!